इंडेन कम्पनी द्वारा ग्राहक संगोष्ठी का किया आयोजन - BHINMAL NEWS
Indane-company-organized-customer-seminar |
इंडेन कम्पनी द्वारा ग्राहक संगोष्ठी का किया आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 22 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS इंडियन ऑयल कंपनी द्वारा स्थानीय नेहरू बालोद्यान में ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें इंडेन कंपनी के नये प्रोडक्ट कंपोजित गैस सिलिंडर की विशेषताओं के बारे में बताया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिला कलक्टर पंकज शर्मा एवं सहायक प्रबंधक (एल पी जी सेल्स) आशिफ खान उपस्थित रहे । विशेष अतिथि के रूप में प्रवर्तन निरीक्षक प्रदीप परिहार, सरोज बाफ़ना, पार्षद गोमती सांखला, भरतसिंह भोजाणी, महात्मा गांधी विद्यालय प्रधानाध्यापिका कीर्ति वाजपेयी, जोरावरसिंह राव, ओमप्रकाश खेतावत उपस्थित थे।
इस अवसर पर सहायक प्रबधक (LPG) आशिफ खान ने इंडेन ऑयल के बारे में और इसकी सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से उपयोगी कंपोजिट सिलेंडर के बारे में विस्तार से बताया और नए जुड़े ग्राहकों को गिफ्ट दिए गए।
इस अवसर पर हरि ओम इंडेन, लीलाधारी इंडेन, पुनासा इंडेन गैस एजेंसियां के कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l कार्यक्रम का संचालन किशोर सांखला ने किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें