जिला कलक्टर प्रदीप के.गवांडे ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण - JALORE NEWS
![]() |
Instructions-given-to-the-personnel-to-work-in-a-timely-and-transparent-manner |
कार्मिकों को समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से कार्य करने के दिए निर्देश - Instructions given to the personnel to work in a timely and transparent manner
जालोर ( 10 सितम्बर 2024 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर प्रदीप के. गवांडे ने मंगलवार को जिला कलक्टर कार्यालय के विभिन्न अनुभागों, जिला परिषद, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, कोषाधिकारी कार्यालय व अभय कमांड सेन्टर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर प्रदीप के. गवांडे ने जिला कलक्टर कार्यालय के सहायता, सामान्य, विकास, चुनाव, विधि एवं न्याय, राजस्व, लेखा व जिला राजस्व लेखा अनुभागों का निरीक्षण कर कार्मिकों से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा फाईलों का समयबद्ध रूप से निस्तारण करने के साथ ही रिकॉर्ड के व्यवस्थित रूप से संधारण करने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिला कलक्टर ने जिला परिषद कार्यालय का निरीक्षण कर विभिन्न योजनाओं की प्रगति देखते हुए आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी से विभिन्न योजनाओं के संबंध में चर्चा की। उन्होंने ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों का नियमित निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य के करवाने के साथ ही प्रभावी मॉनिटरिंग करने की बात कही।
जिला कलक्टर प्रदीप के. गवांडे ने सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग कार्यालय व कोषाधिकारी कार्यालय का अवलोकन कर कार्मिकों की उपस्थिति देख विभिन्न विभागीय कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने रिकॉर्ड की जांच कर व्यवस्थाओं को और अधिक बेहत्तर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने अभय कमाण्ड पहुँचकर सीसीटीवी कैमरों द्वारा निगरानी व्यवस्था का आवलोकन किया।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चौधरी, कार्यालय अधीक्षक रूस्तम खां, विकास सोलंकी सहित कार्यालयों के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें