गुरूवार को उपखण्ड स्तर पर होगा जनसुनवाई का अयोजन - JALORE NEWS
![]() |
I-Start-for-Startup-Outreach-Workshop-organized-at-ITI-Jalore |
गुरूवार को उपखण्ड स्तर पर होगा जनसुनवाई का अयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 10 सितम्बर 2024 ) JALORE NEWS राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था के तहत 12 सितम्बर, गुरूवार को उपखण्ड स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन किया जायेगा जिसमें आमजन की समस्याओं का समाधान किया जायेगा।
अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना ने बताया कि सितम्बर माह के द्वितीय गुरूवार 12 सितम्बर को उपखण्ड स्तर पर जनसुनवाई शिविर आयोजित किये जायेंगे। जनसुनवाई के दौरान आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई कर उनका समाधान किया जायेगा।
आईटीआई जालोर में आई स्टार्ट फोर स्टार्टअप आउटरिच कार्यशाला का आयोजन - I Start for Startup Outreach Workshop organized at ITI Jalore
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में मंगलवार को सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार के निर्देशन में आई स्टार्ट फोर स्टार्टअप आउटरिच कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में कॉलेज कॉर्डिनेटर प्रमोद सिंह व अभिषेक शर्मा ने आई स्टार्ट योजना के तहत छात्र-छात्राओं को नेस्ट डिस्ट्रिक्ट इनक्युबेसन प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी तथा आई स्टार्ट पहल के दृष्टिकोण को साझा करने के साथ ही राज एलएमएस के बारे में मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर के समूह अनुदेशक उम्मेदसिंह चौहान, कनिष्ठ अनुदेशक अरविन्द कुमार परमार सहित अतिथि अनुदेशक व प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।
ई-केवाईसी की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक बढ़ाई गई - Last date for e-KYC extended to 31 October
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित सभी लाभार्थियों के लिए ई-केवाईसी किया जाना अनिवार्य है। ई-केवाईसी की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2024 तक किया गया है।
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत लाभार्थियों की राशन कार्ड ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करनी आवश्यक है। योजना के लाभार्थी 31 अक्टूबर से पूर्व अपने नजदीकी उचित मूल्य दुकानदार के पास जाकर पोस मशीन के माध्यम से ई-केवाईसी अनिवार्य रूप से करवा लेवें। ई-केवाईसी का कार्य पूर्णतः निःशुल्क है। अगर किसी उपभोक्ता के फिंगर प्रिंट नहीं आते है तो उनके लिए आइरिस मशीन से आँखों की पुतलियां को स्कैन कर ई-केवाईसी की जायेगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजनान्तर्गत नये चयनित लाभार्थियों की ई-केवाईसी गेहूँ वितरण से पूर्व 31 अक्टूबर तक उचित मूल्य दुकानदारों के माध्यम से ई-केवाईसी करवानी होगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें