राउमावि खानपुर में तीन प्राध्यापक सहित 9 शिक्षक की पोस्ट खाली, विद्यार्थियों का भविष्य अंधकार में
![]() |
Bhim-Tribal-Congress-Party-leader-Tikaram-Bhati-wrote-a-letter-to-the-director-and-collector-demanding-the-appointment-of-teachers |
भीम ट्राइबल कांग्रेस पार्टी के नेता टीकमाराम भाटी ने निदेशक ओर कलेक्टर को पत्र लिखकर शिक्षक लगाने की मांग की - Bhim Tribal Congress Party leader Tikaram Bhati wrote a letter to the director and collector demanding the appointment of teachers
भीनमाल ( 11 सितंबर 2024 ) एक ओर शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकार करोड़ो रूपये खर्च कर रही हैं वही दूसरी ओर खानपुर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राध्यापक ओर वरिष्ठ अध्यापकों सहित कई शिक्षकों की पोस्ट रिक्त होने से विद्यार्थियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं।
भीम ट्राइबल कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रत्याशी रहें टीकमाराम भाटी ने प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक बीकानेर एवं जालोर कलेक्टर को पत्र लिखकर शिक्षक लगाने की मांग की हैं। उन्होंने बताया की राजकीय माध्यमिक विद्यालय खानपुर को राजस्थान सरकार ने तीन वर्ष पूर्व उच्च माध्यमिक विद्यालय में कर्मोन्नत किया था, इसी विद्यालय में 500 से अधिक विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं लेकिन एक भी व्याख्याता के पद स्वीकृत नहीं होने के कारण एवं आधे से अधिक शिक्षकों के रिक्त पद रिक्त होने के कारण पढ़ाई बाधित हो रही हैं लेकिन शिक्षा विभाग सुध नहीं ले रहा हैं।
टीकमाराम भाटी ने बताया की हिंदी साहित्य, इतिहास और राजनीति विज्ञान के व्याख्याता, गणित और संस्कृत के वरिष्ठ अध्यापक, लेवल द्वितीय अंग्रेजी तथा लेवल प्रथम के तीन शिक्षक की पोस्ट रिक्त होने के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई लिखाई खराब हों रही हैं। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश हैं।
इनका कहना
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खानपुर में 500 से अधिक विद्यार्थी हैं, इसके अनुपात में शिक्षक नहीं होने के कारण विद्यार्थी अन्यत्र प्रवेश ले रहे हैं। शासन प्रशासन जल्द ही स्थानीय विद्यालय में शिक्षक लगावे अन्यथा बड़ा आंदोलन किया जायेगा।
ओखाराम चौधरी,
ग्रामीण खानपुर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें