Jalore News
बागरा में गणेश महोत्सव परवान पर गरबा एवं डांडिया रास में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ - JALORE NEWS
Ganesh-festival-is-on-in-full-swing-in-Bagra-and-crowd-of-devotees-is-gathering-for-Garba-and-Dandiya-Raas |
बागरा में गणेश महोत्सव परवान पर गरबा एवं डांडिया रास में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ - JALORE NEWS
पत्रकार बगसिंह राजपुरोहित बागरा
बागरा ( 11 सितंबर 2024 ) बागरा में गणेश चतुर्थी से चल रहे दस दिवसीय गणेश महोत्सव में लगातार श्रद्धालुओं कि भीड़ बढ़ती जा रही है महोत्सव परवान पर इसकी तहत यहां शाम ढलते ही नन्ने मुन्ने बालक बालिकाएं, युवतियां एवं महिलाएं अपने परम्परागत वेशभूषा में सज धज कर आकर डी.जे.कि मधुर धुन पर गुजराती एवं मारवाड़ी गीत संगीत एवं गुजराती गरबों पर नृत्य तथा डांडिया रास कर रही है दिनों दिन उनकी व महिलाओं कि भीड़ बढ़ती जा रही है । गरबा एवं डांडिया रास परवान पर चढा नजर आ रहा है।एवं सुबह शाम आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं कि अपार भीड़ उमड़ रही है।
श्रद्धालु दर्शन कर लड्डुओ का भोग लगाकर क्षेत्र में सुख समृद्धि और खुशहाली कि कामना कर रहे हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें