त्रयोदसी के अवसर पर मनाई गई मामाजी मंदिर की वर्ष गाँठ - BHINMAL NEWS
![]() |
Mamaji-temple-s-anniversary-celebrated-on-the-occasion-of-Trayodashi |
त्रयोदसी के अवसर पर मनाई गई मामाजी मंदिर की वर्ष गाँठ - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 17 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय भंडारी स्ट्रीट में मामाजी मंदिर की वर्ष गाँठ के उपलक्ष में भादरवा सुद तेरस को भव्य समारोह आयोजित किया गया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर मंदिर परिसर को विशेष रूप से सजाया गया । पूरे दिन भर भक्तों की भीड़ दर्शन वंदन करने के लिए उमड़ रही थी । शाम को विशेष रूप से भव्य आरती का आयोजन किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में भक्त लोगों ने भाग लेकर अपनी श्रद्धा प्रकट की । आरती के पश्चात राह चलते लोगों को रोक कर प्रसादी का वितरण किया गया । समारोह के दौरान भक्त गणों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गई ।
इस अवसर पर माणकमल भंडारी, विक्रम दर्जी, ललित भाटी, पुखराज प्रजापत, दिनेशसिंह सोलंकी, दिनेश दर्जी, दिनेश घांची, गोदाराम देवासी, घेवरचंद बाफना, पृथ्वीराज बाफना, कपूरचंद बाफना, प्रदीप पालगोता, चतराराम दर्जी, चिमनाराम घांची, अरविंद घांची, महेन्द्रसिंह सोलंकी, मुकेश दर्जी, शैलेश सैन, दलपतसिंह, गणेश देवासी, जितू दर्जी, शंकरदास वैष्णव, प्रवीण वैष्णव, राजेश सोनी, मुकेश वैष्णव, दीक्षित वैष्णव, मफतलाल प्रजापत, छगनराम पुरोहित, रमेश घांची, मुकेश सोलंकी सहित कई लोग उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें