रक्तदान, जरूरतमद के लिए जीवनदान : श्रवणसिंह राव बोरली - BHINMAL NEWS
![]() |
BJP-workers-celebrated-Prime-Minister-s-birthday |
भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन - BJP workers celebrated Prime Minister's birthday
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 17 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर सेवा पखवाडा के तहत रानीवाडा में भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं भाजपा रानीवाडा मंडल के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व विधायक एवं पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नारायणसिंह देवल के मुख्य आतिथ्य, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली की अध्यक्षता, पूर्व जिलाध्यक्ष अमीचन्द जैन व कार्यक्रम के विधानसभा संयोजक मुकेशकुमार खण्डेलवाल के आतिथ्य में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रिडमलसिंह डाभी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विजयराज चौधरी, मंडल संयोजक गोविन्द रावल के वरिष्ठ आतिथ्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन मरूधरा ब्लड सेंटर भीनमाल के सहयोग से राजकीय चिकित्सालय रानीवाडा में भारतमाता की जयकारों व नरेन्द्र मोदी जिन्दाबाद के नारों के बीच नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए रक्तदाताओं में रक्तदान की होड मची। रानीवाडा में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने सर्वप्रथम रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी को जन्मदिन की वास्तविक बधाई देना ही सेवा का कार्य है। पखवाडे के पहले दिन रक्तदान से सेवा पखवाडे की शुरूआत की गई है उन्होंने पांच सूत्र बताऐं ‘‘रक्तदान किजिए, मानवता के हित में काम किजिए’’ ‘‘वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है’’ ‘‘यदि करनी हो जनसेवा, रक्तदान ही उत्तम सेवा’’ ‘‘गुप्तदान की छोडिये बात, शीघ्र रक्तदान की करिये बात’’ ‘‘रक्तदान है सबसे ऊॅचा इसके जैसा दान है ना दूजा’’ ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नारायणसिंह देवल, पूर्व जिलाध्यक्ष अमीचंद जैन, विधानसभा संयोजक मुकेशकुमार खण्डेलवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विजयराज चौधरी, सेवा पखवाडा मंडल अध्यक्ष गोविन्द रावल, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पहाडसिंह राव बोरली एवं भाजपा कार्यकर्ता नानजीराम, रविन्द्रराज, ऋषिकेश, प्रविण त्रिगर, अनिल, महेन्द्र, गोकलाराम, प्रेमाराम रावल, मंगल सुथार, मलाराम सियाग, रिडमलसिंह डाभी सहित 47 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर देश नरेन्द्र मोदी को शुभकामनाऐं प्रेषित की।
इस अवसर पर सदस्यता अभियान के विधानसभा संयोजक एडवोकेट रमेश ऑजणा, सह संयोजक रमेश चौधरी गांग, मण्डल उपाध्यक्ष भीखाराम चौधरी, एससी मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष तगाराम जीनगर, ओबीसी मोर्चा के मंडल महामंत्री गोदाराम चौधरी चिमनगढ, बाबूराम बेनीवाल, योगेश परमार एवं मलाराम सियाग उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें