राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 के सफल आयोजन के लिए बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
Pensioner-conference-will-be-organized-on-1-October-on-International-Senior-Citizens-Day |
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 के सफल आयोजन के लिए बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 26 सितम्बर 2024 ) JALORE NEWS जिला स्तर पर 28 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में बुधवार का सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने कृषि, खनन, यूडीएच, पर्यटन, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ऊर्जा, राजस्व, श्रम कौशल आदि विभागों के अधिकारियों को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 के दौरान निवेश के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर अधिक से अधिक एमओयू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी एमएसएमई इकाईयाँ राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट से पूर्व अपने स्तर पर लंबित भू-रूपान्तरण आवंटन के प्रकरण, अनुदान के प्रकरण व समस्याओं का समाधान डीआरएम बैठक के माध्यम से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने जिले के इन्वेस्टर मीट में प्रमुख उद्यमियों, एमएसएमई, हस्तशिल्पियों द्वारा उत्पादित उत्पादों एवं एक जिला-एक उत्पाद प्रदर्शनी लगाने की बात कहते हुए इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने के लिए प्रवासियों, उद्यमियों व उद्योग संघों के साथ निरंतर बैठक आयोजित करने के साथ ही प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्राम राम देवासी ने बताया कि जिले में निवेशकों से अब तक लगभग 200 करोड़ के 40 एमओयू किये जा चुके हैं। रीको के उप महाप्रबंधक सुभाष गर्ग द्वारा 9 करोड़ के 8 एमओयू रीको के स्तर पर किये जा चुके हैं।
इस अवसर पर जयपुर की विभागीय प्रतिनिधि श्रीमती ऋषा शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, व्यापारी एवं उद्योग संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर होगा पेंशनर सम्मेलन का आयोजन - Pensioner conference will be organized on 1 October on International Senior Citizens Day
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व राजस्थान पेंशनर समाज संस्थान जालोर के संयुक्त तत्वावधान में 1 अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक पेंशनर सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा।
पेंशनर समाज संस्थान जालोर के अध्यक्ष धनराज दवे ने बताया कि पेंशन सम्मेलन में जालोर व सांचौर जिले की विभिन्न उप शाखाओं जालोर, आहोर, सायला, जसवंतपुरा, भीनमाल, रानीवाड़ा, सांचौर व चितलवाना से लगभग 500 पेंशनर भाग लेंगे। सम्मेलन में राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी एवं पेंशनर याजनाओं पर वार्ताओं के माध्यम से चर्चा की जायेगी। सम्मेलन में भामाशाह परिवार देहदानी स्व. भूरमल शाह की स्मृति में 75 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों का शॉल व माला पहनाकर स्वागत किया जायेगा। पेंशनरों को स्मारिका व बैग्स का निःशुल्क वितरण किया जायेगा।
सम्मेलन में आरजीएचएस पर वार्ता सेवानिवृत वरिष्ठ लेखाधिकारी ललित दवे, राज्य सरकार की पेंशनर कल्याणकारी वार्ता अध्यक्ष धनराज दवे, देहदानी स्व. भूरमल शाह के जीवन दर्शन पर वार्ता इंजीनियर रविन्द्र जैन व योग पर वार्ता राजेन्द्र भूतड़ा द्वारा प्रस्तुत की जायेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें