भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती होने से इनकार - Sanchore News
Call-for-Sanchore-bandh-tomorrow |
भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती होने से इनकार - Sanchore News
सांचौर ( 27 सितंबर 2024 ) राजस्थान के नए जिले सांचौर को यथावत रखने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई सहित तीन की भूख हड़ताल लगातार तीसरे दिन भी जारी है। अनशन पर बैठे होने से 73 साल के पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई की तबीयत बिगड़ने लगी है। डॉक्टरों की टीम ने उनका चेकअप किया और उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है। लेकिन, पूर्व मंत्री बिश्नोई ने साफ इनकार कर दिया है। इधर, सांचौर संघर्ष समिति ने शनिवार को सांचौर बंद का आह्वान किया है।
भूख हड़ताल पर बैठे पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई की तबीयत खराब होने की सूचना पर आज सुबह प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। वहीं, डॉक्टरों की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर उनका चेकअप किया और अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी है। लेकिन, उन्होंने साफ कहा कि जब तक सरकार जिले को यथावत का ठोस सबूत नहीं देगी, तक अनशन पर रहूंगा।
सांचौर जिले यथावत रखने की गांरटी दें सरकार
पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि सरकार सांचौर को जिला यथावत रखने की गांरटी दे। जिला बनने से आमजन को राहत मिली है, लेकिन जिला निरस्त करने को लेकर चल रही कोशिश से यहां से अधिकारी हटाए जा रहे है। सरकार आगे आकर जिले के लिए जो कमेटी गठित की गई है, उसमें सांचौर जिला यथावत रखे जाने की गांरटी दे, ताकि असमंजस की स्थिति खत्म हो।
धरना स्थल पर बढ़ने लगी भीड़
बिश्नोई ने कहा कि जब तक सरकार की ओर से स्पष्ट मैसेज नहीं आएगा कि सांचौर जिला निरस्त नहीं होगा, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी. इतना ही नहीं, तबीयत अधिक खराब होने के चलते प्रशासन की ओर से जबरन अस्पताल में भर्ती करने की आशंका है. इसीलिए उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अधिक से अधिक लोगों से धरना स्थल पर पहुंचने की अपील की है. ताकि कोई भी उनकी मर्जी के बिना उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा सके. इस अपील के बाद वहां लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है.
( ( अस्पताल में भर्ती होने से किया इनकार : सरकार से अपील किया : कल सांचौर बंद का आह्वान : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो -👇 👇
https://youtu.be/lYJjjwcE_JM?feature=shared
👆👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद ))
आमरण अनशन में कौन-कौन शामिल?
अनशन में पूर्व राज्यमंत्री सुखराम बिश्नोई के साथ हिंदू सिंह चौहान, सुरजन राम साहू (जिला प्रधान, बिश्नोई समाज), सुरेश कुमार माहेश्वरी (सांचौर), भागीरथ राम बिश्नोई और अनिल जानी वरणवा सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं. इस आंदोलन को बार एसोसिएशन सांचौर, समस्त व्यापार संघ सांचौर, विप्र फाउंडेशन सांचौर, टेक्सी यूनियन सांचौर, निजी विद्यालय संघ सांचौर, अखिल भारतीय मानवाधिकारी निगरानी समिति, सांचौर, राजस्थान सेवानिवृत पुलिस कल्याण संथान, भारतीय किसान यूनियन सांचौर सहित दो दर्जन से अधिक संगठनों ने समर्थन दिया है.
राठौड़ का बयान, IPS का ट्रांसफर
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने 8 सितंबर को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि तत्कालीन सरकार ने एक-एक विधानसभा के जिले बना दिए हैं. सांचौर-केकड़ी ऐसी ही जिले हैं, जो सिर्फ तुष्टीकरण करने के लिए बनाए गए हैं. हम इन्हें हटाएंगे. इस बयान के कुछ दिन बाद जारी हुई आईपीएस ट्रांसफर लिस्ट में सांचौर जिले के पुलिस अधीक्षक को हटाकर जालोर जिले के SP को सांचौर का अतिरिक्त चार्ज दे दिया गया. इससे जिले के लोग नाराज हो गए.
कल सांचौर बंद का आह्वान
इधर, सांचौर संघर्ष समिति ने शनिवार को सांचौर बंद का आह्वान किया है। जिसमें सांचौर जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर सांचौर बंद रखा जाएगा। संघर्ष समिति के हिन्दूसिंह दूठवा ने बताया कि बंद के आह्वान को लेकर समस्त व्यापार महासंघ, निजी विद्यालय, टैक्सी यूनियन, बस यूनियन सहित विभिन्न संस्थानों से धरने को समर्थन देने का आह्वान किया गया है।
सांचौर जिले के बारे में जानिए
सांचौर जिले की जनसंख्या लगभग 8.45 लाख है और इसके अंतर्गत 5 विधानसभा क्षेत्र, 5 पंचायत समितियां, 150 ग्राम पंचायतें और 451 गांव आते हैं. सांचौर मुख्यालय से पाकिस्तान सीमा की दूरी केवल 90 किलोमीटर है, जिससे क्षेत्र की रणनीतिक और प्रशासनिक महत्ता और बढ़ जाती है. सांचौर जिला नेशनल 1 हाइवे-68 और भारतमाला प्रोजेक्ट से जुड़ा हुआ है, जो इसे व्यापार और यातायात के लिहाज से भी महत्वपूर्ण बनाता है.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें