68वीं जिला स्तरीय राईफल शूटिंग प्रतियोगिता में 19 वर्ष छात्रा वर्ग में राउमावि मोदरान स्टेशन की छात्रा पुजा प्रथम- RANIWARA NEWS
![]() |
Puja-a-student-of-RVM-Modran-Station-came-first-in-the-19-years-girl-category-in-the-68th-district-level-rifle-shooting-competition |
68वीं जिला स्तरीय राईफल शूटिंग प्रतियोगिता में 19 वर्ष छात्रा वर्ग में राउमावि मोदरान स्टेशन की छात्रा पुजा प्रथम- RANIWARA NEWS
संवाददाता - टीकम पाल रानीवाड़ा
जालौर ( 27 सितंबर 2024 ) RANIWARA NEWS शहर के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोदरान में 23 से 27 सितम्बर तक चली 68वीं जिला स्तरीय राईफल शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन मुख्य अतिथि डॉ. समरजीत सिंह विधायक भीनमाल, श्रीमती छैलकंवर राठौड़ सरपंच ग्राम पंचायत मोदरान, मन्नाराम देवासी पंचायत समिति सदस्य भीनमाल, ईश्वर सिंह सांगाणा एपीसी समसा जालोर, गिरधारी राम मेहला प्राचार्य सेरणा, छैलसिंह राठौड़, हिंगलाज दान पीओ समसा जालोर की गरिमामय उपस्थिति में समापन समारोह सम्पन्न हुआ।
स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे जालोर जिले से 17 निजी एवं राजकीय विद्यालयों से राईफल शूटिंग में 151 प्रतियोगियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कुल 12 इवेंट में ओपन साइट छात्र 17 वर्ष में रमेश कुमार, ओपन साइट छात्रा 17 वर्ष में भूमिका परमार, 19 वर्ष छात्र में हिमांशु कुमार सिंह, 19 वर्ष छात्रा में पूजा कुमारी, पीप साइट में 17 वर्ष छात्र में नवनीत सिंह, 17 वर्ष छात्रा में प्रिया राठौड़, 19 वर्ष छात्र में महिपाल सिंह, 19 वर्ष छात्रा में खुशबू कंवर, पिस्टल शूटिंग में मितेन्द्र प्रताप सिंह, श्याम चौहान, खूशी, अक्षरा विश्नोई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ! मुख्य अतिथि डॉ समरजीत सिंह ने भामाशाहो, विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया और अपने उद्बोधन में कहा कि खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। खेलों में भाग लेने से शारीरिक और मानसिक विकास होता है।
प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह ने अतिथियों, भामाशाहों, निर्णायकों एवं टीम प्रभारियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर आसुराम देवासी, ओमप्रकाश सिंह चंपावत, विद्यालय स्टाफ तथा ग्रामीणजन भी मौजुद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें