रामदेवरा मेले के पैदल पथ पर मिला जिंदा बम, एक दिन पहले ब्लास्ट की मिली थी धमकी; एरिया सील
Rajasthan-Bomb-News |
रामदेवरा मेले के पैदल पथ पर मिला जिंदा बम, एक दिन पहले ब्लास्ट की मिली थी धमकी; एरिया सील
जैसलमेर / पोकरण ( 11 सितंबर 2024 ) Jaisalmer News : बाबा रामदेव के मंदिर को उड़ाने की धमकी के 24 घंटे के अंदर ही बम मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना उस समय सामने आई जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा रामदेव के मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान पोखरण क्षेत्र के चाचा गांव के पास रामदेवरा जाने वाले रास्ते पर जिंदा मोर्टार बम मिला। बम की सूचना मिलते ही श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि रास्ते से गुजर रहे वाहनों से बम कुचला नहीं गया, जिससे वह फटा नहीं। वरना जनहानि हो सकती थी। स्थानीय की सूचना पर बम डिस्पोजल स्क्वायड के साथ पुलिस मौके पर पहुंची है। इलाके को सील कर दिया गया है। पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है, कि आखिरकर जिंदा मोर्टार बम यहां कैसे और किसने रखा है।
लाठी थानाधिकारी सुखराम विश्नोई ने बताया कि रामदेवरा चाचा मार्ग पर बम मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंच कर भारतीय सेना के अधिकारियों को इसकी सूचना देकर मौके पर बुलाया गया. जिंदा बम भारतीय सेना के हवाले कर दिया गया है. अब भारतीय सेना अपने स्तर पर इसे डिफ्यूज करने की कार्रवाई करेगी. वहीं, इसको लेकर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि लाठी के पास आर्मी क्षेत्र में ही बम मिला है और यह मिस फायर बम है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने यह बम आर्मी को सुपुर्द कर दिया है. अब भारतीय सेना अपने स्तर कार्रवाई कर इस बम का निस्तारण करेगी. सम्पूर्ण स्थिति पुलिस कंट्रोल में है.
सुरक्षा चाक चौबंद : इन दिनों रामदेवरा मेले में देशभर से बाबा की समाधि के दर्शन करने श्रद्धालु रामदेवरा पहुंच रहे हैं. मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त भी किए गए हैं. इससे पहले रामदेवरा मंदिर को बम से उड़ाने की साजिश लिखा पत्र मंगलवार रात को मिला था, जिसके बाद से इलाके में दशहत का माहौल है. वहीं, एटीएस, पुलिस व ईआरटी की टीमें भी लगातार रामदेवरा मेले में सुरक्षा को लेकर मुस्तैद हैं.
सेना करेगी बम डिफ्यूज : वहीं, धमकी भरा पत्र मिलने के 10 घंटों के बाद ही बुधवार सुबह चाचा रामदेवरा कच्चे मार्ग पर बम मिलने से पदयात्रियों में दहशत है. पैदल मार्ग पर बम मिलने से सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. हालांकि, बताया जा रहा है कि पास ही में सेना कि फील्ड फायरिंग रेंज है. ऐसे में माना जा रहा है कि सेना द्वारा युद्धाभ्यास के दौरान ये बम छूट गया होगा. अब सेना इस बम की जांच कर इसको डिफ्यूज करने की कार्रवाई करेगी.
पोकरण और रामदेवरा रेलवे स्टेशनों पर तलाशी
इस घटना के बाद, पोकरण और रामदेवरा रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी और आरपीएफ द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया गया। रामदेवरा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी ड्यूटी प्रभारी दुर्ग सिंह ने बताया कि धमकी भरा पत्र मिलने के बाद जीआरपी ने उन्हें सूचित किया। इसके बाद, उन्हाेंने जिला पुलिस अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों के सामान की तलाशी ली जा रही है। इसी प्रकार, पोकरण रेलवे स्टेशन पर जीआरपी के हेड कॉन्स्टेबल पीरचंद ने बताया कि पत्र मिलने के बाद सभी संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई।
रात 12.50 बजे ईआरटी कमांडो की टीम पहुंची
घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं। जोधपुर से ईआरटी (इमरजेंसी रिस्पांस टीम) कमांडो की टीम रात 12.50 बजे रामदेवरा पहुंची। उन्होंने मंदिर के आसपास तलाशी ली और रामदेवरा पुलिस से मामले की पूरी जानकारी प्राप्त की। ईआरटी कमांडो ने मंदिर के चारों ओर जांच की और रामसरोवर तालाब पर भी तलाशी अभियान चलाया। जांच के बाद, श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश देने से पहले उनके सामान की जांच की जा रही है। रात भर मंदिर में श्रद्धालुओं की जांच की गई और केवल सत्यापित श्रद्धालुओं को ही समाधि परिसर में प्रवेश दिया जा रहा है।
इस संबंध में पोकरण डिप्टी भवानीसिंह ने कहा कि सभी कपड़े के घोड़े हटा दिए गए हैं और सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करने के बाद, सुरक्षा के लिहाज से आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
पहले मिला था धमकी भरा लेटर
मंगलवार को इलाके के पोकरण रेलवे स्टेशन पर हेड कांस्टेबल को बाबा रामदेव की समाधि को उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला था. पत्र में बाबा रामदेव की समाधि पर चढ़ने वाले घोड़े में बम रख मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई थी. धमकी मिलते ही मंदिर परिसर को खाली कराकर वहां तलाशी ली गई. एटीएस और पुलिस ने मिलकर जांच पड़ताल की. समाधि पर चढ़ने वाले घोड़ों को भी जांचा गया. हर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है. एटीएस, पुलिस और ईआरटी की टीम रामदेवरा मेले में बीती रात से सुरक्षा में लगी है. ऐसे में चाचा-रामदेवरा मार्ग पर बम मिलने से सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. अब सेना का बम निरोधक दस्ता इसे डिफ्यूज कर रहा है.
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क
जिंदा मोर्टार बम मिलने की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपने स्तर पर मामले की जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल को सील कर दिया गया है और मुआयना किया जा रहा है। साथ ही जिंदा मोर्टार बम की इस एंगल से भी जांच की जा रही है कि यह भारत में बना है या बाहर से आया है।
बाबा रामदेव मंदिर को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी
हाल ही में बाबा रामदेवरा के लिए लाए जा रहे घोड़े में बम रखकर उसे उड़ाने की धमकी मिली थी। यह धमकी भरा पत्र पोकरण रेलवे स्टेशन पर टिकट क्लर्क को मिला था, जिसमें लिखा था कि रेलवे अधिकारी इस पत्र को पुलिस को दे दें। बाबा के भक्तों द्वारा चढ़ाए गए घोड़ों की जांच की जा रही है।
लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे रामदेवरा
इन दिनों राजस्थान का महाकुंभ कहे जाने वाले लोक देवता बाबा रामदेव का 640वां भादवा मेला चल रहा है। रामदेवरा मेले के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा की समाधि के दर्शन के लिए रामदेवरा पहुंच रहे हैं। ऐसे में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, लेकिन बीती रात बम की धमकी भरा पत्र मिला और फिर करीब 10-12 घंटे बाद आज बुधवार को चाचा-रामदेवरा कच्चे रास्ते पर बम मिलने से श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें