68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती विधालय अव्वल- RANIWARA NEWS
Saraswati-Vidyalaya-tops-the-68th-district-level-sports-competition |
68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सरस्वती विधालय अव्वल- RANIWARA NEWS
पत्रकार - टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 12 सितंबर 2024 ) RANIWARA NEWS कस्बे के निकटवर्ती ग्राम कागमाला में आयोजित 68 वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में 19 वर्षीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर मालवाड़ा आर ने फाइनल मुकाबले में खिरोड़ी की टीम पराजित किया !
19 वर्ष में अभिजीत गहलोत और राहुल वाघेला ने बिना कोई मुकाबला गवाए लगातार 5 मैच जीत कर फाइनल जीता ! 19 वर्ष बैडमिंटन सरस्वती विद्या मंदिर की ओर से अभिजीत गहलोत , राहुल वाघेला, मनोज राणा , मनीष कुमार व हीरा लाल ने भाग लिया ! वही 17 वर्षीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में एसवीएम टीम चौथे स्थान पर रही ! सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय मालवाड़ा आर की और से राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए चार खिलाड़ियों का चयन हुआ !
जिसमे 17 वर्ष में अरविंद विश्नोई ने राज्य स्तर के लिए पूरे जिले में टॉप किया तथा 19 वर्ष में अभिजीत गहलोत, राहुल वाघेला तथा मनोज राणा का राज्य स्तर के लिए चयन हुआ ! पूरे जिले में जीत का परचम लहराने पर विजेता टीम का विद्यालय में भव्य स्वागत एवम सम्मान किया गया । स्वागत के दौरान विद्यालय के विधार्थियों ने डीजे पर नाच कर जश्न मनाया ! विजेता टीम के साथ टीम प्रभारी रमण लाल सोलंकी, जय किशन विश्नोई मौजूद रहे !
स्वागत के दौरान डायरेक्टर तरुण गहलोत ,प्रिंसिपल अशोक दान चारण , प्रबंधक हीना सांखला , नारायण दान, आशीष कुमार माली , दिनेश कुमार माली, प्रकाश कुमार घांची सहित अन्य स्टाफ व विधार्थी भी मौजूद रहे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें