जिला कलक्टर ने भीनमाल में तहसील व पंचायत समिति कार्यालय एवं उप कारागृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का किया अवलोकन - BHINMAL NEWS
The-District-Collector-inspected-the-sub-jail-in-Bhinmal-and-observed-the-arrangements |
जिला कलक्टर ने भीनमाल में तहसील व पंचायत समिति कार्यालय एवं उप कारागृह का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का किया अवलोकन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 12 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने गुरूवार को भीनमाल में तहसील व पंचायत समिति कार्यालय एवं उप कारागृह का निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने तहसील व पंचायत समिति कार्यालय भीनमाल के विभिन्न अनुभागों का अवलोकन किया तथा रिकॉर्ड की जांच कर व्यवस्थाओं को और अधिक बेहत्तर बनाने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यालय में ई-फाईल के निस्तारण करने के साथ ही संपर्क पोर्टल पर परिवादों का जल्द निस्तारण करने की बात कही।
उन्होंने तहसील कार्यालय में कार्मिकों की उपस्थिति देख विभिन्न विभागीय कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अनुपयोगी सामानों का निस्तारण करने के साथ ही कार्यालय साफ-सफाई का विशेष ध्यान दिये जाने की बात कही। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर दौलतराम चौधरी साथ रहे।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे के उप कारागृह भीनमाल पहुँचने पर पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उन्होंने उप कारागृह में बंदियों से कारागृह व्यवस्थाओं के संबंध में बातचीत कर उनकी दिनचर्या व मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बीमार बंदियों के उपचार के लिए कारागृह में चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
इस दौरान जिला कलक्टर ने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उप कारागृह में सुरक्षा व्यवस्था व साफ-सफाई पर कार्मिकों को निर्देशित किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें