रोटरी क्लब जालोर के तत्वाधान में 8 शिक्षको को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मान एंव विचार गोष्ठी आयोजित JALORE NEWS
Under-the-aegis-of-Rotary-Club-Jalore-8-teachers-were-honoured-with-Nation-Builder-Award-and-a-seminar-was-organised |
रोटरी क्लब जालोर के तत्वाधान में 8 शिक्षको को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मान एंव विचार गोष्ठी आयोजित JALORE NEWS
जालौर ( 12 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS रोटरी क्लब जालोर के अध्यक्ष संजय सुंदेशा ने जानकारी देते हुए बताया क शिवाजी नगर स्थित सिनियर सिटीजन पार्क हाल में नेशनल बिल्डर अवार्ड समारोह एंव विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए जालोर जिले के 8 श्रेष्ठ शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3055 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मोहन पाराशर ने रोटरी के रोटरी इंडिया साक्षरता मिशन प्रकल्प के तहत अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज शिक्षा और शिक्षक दोनों की समाज निर्माण में अहम भूमिका है। शिक्षक हमारे जीवन के स्तंभ होते है और यह नेशन बिल्डर अवार्ड शिक्षकों को शिक्षा कें क्षेत्र में उनके विशेष योगदान के लिए दिया जा रहा है ।
कार्यक्रम के उद्बोधन में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बालावत ने बताया कि शिक्षा एवं शिक्षकों में समयानुसार बदलाव की आवश्यकता है और हमें एक नई द्रष्टि एवं नये दृष्टिकोण के साथ तनावमुक्त शैक्षणिक वातावरण सृजित कर शिक्षा की दिशा को सही दिशा की ओर ले जाना होगा ।
रोटरी जोन -14 के सहायक प्रांतपाल डां पवन औज्ञा ने बताया कि शिक्षकों का सम्मान हमारे लिए गर्व की बात है शिक्षक हमारे जीवन में मार्गदर्शन करते हुए शिक्षा के द्वारा महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते है।
आरसीसी के अध्यक्ष नारायण लाल भट्ट ने भी अपने वक्तव्य में बताया कि शिक्षा से जुडे लोगों को नई सोच के साथ आगे आना होगा । जरूरी है कि हम सब मिलकर शिक्षा के हर क्षेत्र को नई दिशा प्रदान करें ।
सीनियर सिटीजन फोरम के ललित कुमार दवे ने अपने वक्तव्य में बताया कि सभी शिक्षक मां सरस्वती के पुत्र है उनकों अपने सेवाभाव उदेश्य के साथ अपने विधालय में छात्र एवं छात्राऔ का सर्वांगीण विकास की ओर ध्यान केंद्रित करना चाहिए ।
इसी क्रम में परमानन्द भट्ट और पुरूषोत्तम पोमल एवं नन्द किशोर जैथलिया ने भी अपने अपने वक्तव्य दिये ।
कार्यक्रम में जालोर जिले से 8 श्रेष्ठ शिक्षकगण सम्मानित हुए सभी शिक्षकगण एवं शिक्षिकाऔं का सर्टिफ़िकेट और शौल ओढ़ाकर स्वागत किया गया जिसमें रा.उ.मा.विद्यालय निंबोडा,भीनमाल से नारायण लाल और उनके विधालय की टीम ने विधालय को विभिन्न रंग रोगन से पर्यटक स्थल जैसा वातावरण तैयार एवं विभिन्न नवाचार किये साथ ही 90 प्रशित से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को स्वयं के खर्चे से हवाई यात्रा करवाई । इसके अलावा नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित हुए शिक्षकगण आर्दश विधा मंदिर जालोर के मुकेश चन्द्र माथुर ,रा.उ.मा.विद्यालय तीखी से विजय भंडारी एवं विंजाराम, महात्मा गांधी Govt.स्कूल शिवाजी नगर के प्रधानाचार्य मनीष ठाकुर , शिक्षिकाऔ में रा.उ.मा.विद्यालय जालोर से प्रियंका शर्मा , रा.उ.मा.विद्यालय सामतीपुरा से श्रीमती श्वेता ,रा.प्रा.विधालय तालियना से देविका लामरोड ने शिक्षा के प्रति अपनी सेवाऐं एवं उपलब्धियों का वक्तव्य दिया ।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी कानाराम परमार ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बताया कि ये अवार्ड रोटरी इंटरनेशन के टीचर सपोर्ट अभियान के तहत सम्पूर्ण विश्व में शिक्षा के प्रति समर्पित शिक्षको दिया जाता है।
इस अवसर पर रोटरी क्लब जालोर के सचिव CA ज़ीशान अली ,क्लब मेंबरशिप चेयर विनीता औज्ञा ने सभी नेशन बिल्डर अवार्ड समारोह में उपस्थित सभी सम्मानित शिक्षकगण एवं शिक्षिकाऔं और पधारे हुए वरिष्ठ नागरिक एवं मेहमानों का स्वागत भाषण और आभार और अभिनंदन प्रकट किया कार्यक्रम में सहायक प्रांतपाल तरूण सिद्धावत, पूर्व अध्यक्ष डुंगरसिंह राठौड,कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सुंदेशा, डां.कृष्णा अरोड़ा, औमप्रकाश चौधरी,सिनियर सिटीजन फोरम के देवेन्द्र नाग भी उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें