दहीपुर में अजगर का वन विभाग की टीम ने किया सफल रेस्क्यू - RANIWARA NEWS
![]() |
The-forest-department-team-successfully-rescued-a-python-in-Dahipur |
दहीपुर में अजगर का वन विभाग की टीम ने किया सफल रेस्क्यू - RANIWARA NEWS
संवाददाता - टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 19 सितंबर 2024 ) RANIWARA NEWS कस्बे के निकटवर्ती दहीपुर गांव में गुरुवार को एक कृषि कुएं पर 7 फीट लंबा अजगर निकलने की सूचना पर आसपास के किसानों में हडकंप मच गया। जिसके बाद लोगों ने वन विभाग के रैंजर धर्मवीर मील को को अजगर मिलने की सूचना दी।
सूचना मिलते ही मील ने वनपाल मुकेश कुमार, वनरक्षक संजय जोशी, राजूसिंह राजपूत सहित टीम ने मौके पर पहुंचकर अजगर को पकड़ने के लिए टीम ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू किया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने अजगर को उसे रस्सी से बांधकर बोरे में डालकर वन क्षेत्र में सुरक्षित छोड़ दिया। जिसके बाद स्थानीय के लोगों ने राहत की सांस ली। बता दें कि कुछ सालों से तावीदर, लाखावास, सिलासन, सौमेरा पर्वत, कुडी,पाल क्षेत्र में काफी तादाद में वन्य जीव विचरण करते दिखाई दे रहे है। वन्य जीव प्रेमियों के लिए दिल को सुकून देने वाली खबर है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मवीर मील ने बताया कि रानीवाडा की वन विभाग टीम मुस्तैदी से अपना कार्य कर वन्य जीवों को संरक्षित करने में जुटी हुई है। लिहाजा, रानीवाडा क्षेत्र में वन्यजीवों की तादाद निरंतर बढ़ रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें