आजोदर टीम ने बास्केटबाल में लहराया परचम - RANIWARA NEWS
![]() |
Ajodar-team-hoisted-the-flag-in-basketball |
आजोदर टीम ने बास्केटबाल में लहराया परचम - RANIWARA NEWS
संवाददाता - टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 19 सितंबर 2024 ) कस्बे के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दईपुर में आयोजित 17 व 19 वर्षीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में गुरुवार को 19 वर्षीय छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आजोदर ने डेडवा टीम को हराकर विजय प्राप्त की !
प्रधानाचार्य राजेन्द्रकुमार कोली आजोदर ने बताया कि दईपुर में आयोजित 68वीं जिलास्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यालय आजोदर ने शारीरिक शिक्षक लक्ष्मीप्रकाश के निर्देशन में भाग लिया ! फाइनल मैच में डेडवा (सांचोर ) टीम के बीच शानदार तरीके से 24-4 से एक तरफा जीत अर्जित की ! आजोदर टीम से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आरिफ खान और किरण कुमार का रहा !
इस अवसर पर दईपुर सरपंच प्रतिनिधि सवदाराम चौधरी, युवा नेता बाबू देवासी, दईपुर पीईईओ मुकेश कुमार चौधरी, प्रवीण कुमार व मैच के निर्णायक खंगार सिह, प्रवीणकुमार यादव, राजेशकुमार नेनिवाल, आसुराम सेन, जुम्मे खान, शंकरलाल मेनारिया एवं रामावतार ने निष्पक्ष निर्णय देकर मैच खेलाया ! स्थानीय विद्यालय से वरिष्ठ अध्यापक सेवाराम मीणा , वचना राम पाल,महेंद्र कुमार भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें