SANCHORE NEWS जिला स्तरीय जनसुनवाई व संपर्क समाधान शिविर संपन्न
![]() |
Resolve-common-man-s-grievances-promptly-District-Collector |
आमजन की परिवेदनाओं का त्वरित रूप से करें निस्तारण - जिला कलेक्टर - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 19 सितंबर 2024 ) राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए त्रिस्तरीय जनसुनवाई के तहत जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में गुरुवार को डीओआईटी परिसर में जिलास्तरीय जनसुनवाई एवं संपर्क समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आमजन की परिवेदनाओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण किया गया।
जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई में जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों यथा-सार्वजनिक भूमि एवं रास्तों से अतिक्रमण हटाने संबंधी, ग्राम डबाल से सरवाना एमडीआर-17 रोड की मरम्मत हेतु, ग्रामीण इलाकों में विद्युत व्यवस्थाओं को दुरस्त करने संबंधी, सांचौर शहर के वार्डों में साफ सफाई करवाने एवं स्ट्रीट लाइटों के सुचारू संचालन हेतु, आवासीय पट्टों संबंधी, नर्मदा नहर परियोजना एवं जल जीवन मिशन के कार्यों संबंधी, पीएम आवास योजना, कानून व्यवस्था आदि से जुड़े परिवादों को मौके पर ही सुनकर विभागीय अधिकारियों से मामले की जानकारी लेते हुए त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने राजस्व विभाग व नगर परिषद से जुड़े अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे कृषि भूमि का भू-रूपांतरण प्रक्रिया के पूर्ण हुए बिना व्यवसायिक या आवासीय उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें एवं इस संबंध में जिले के नागरिकों को प्रभावी रुप से सूचित करे।
जिला कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त हुए कुल 54 परिवादों के सकारात्मक एवं त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी सुरेश कुमार मेहरानियां, उपखंड अधिकारी सांचौर प्रमोद कुमार, एसीईओ हनुमान राम बेनीवाल, सीएमएचओ डॉ बी.एल.बिश्नोई सहित जिला स्तरीय अधिकारी कार्मिक एवं उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें