48 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
48-bottles-of-illegal-country-liquor-recovered-one-accused-arrested |
48 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
जालौर ( 9 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS जालोर जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ सख्त कार्यवाही जारी है। श्री ज्ञानचंद्र यादव, जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार, पुलिस ने लगातार धरपकड़ अभियान चलाते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है।
दिनांक 08.10.2024 को पुलिस थाना भीनमाल की टीम ने सरहद जेरण में नाकाबंदी के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से 48 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद की गई। आरोपी पुनमसिंह पुत्र करनसिंह, जाति राजपूत, निवासी जेरण, थाना भीनमाल को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
इस कार्यवाही का नेतृत्व पुलिस निरीक्षक रामेश्वर भाटी कर रहे थे। यह अभियान श्री मोटाराम गोदारा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर, और श्री अन्नराज राजपुरोहित, पुलिस उप अधीक्षक भीनमाल के सुपरविजन में किया गया।
पुलिस टीम में शामिल थे:
1. श्री चेतन कुमार, हैडकानि. 710
2. श्री रामलाल, कानि. 243
3. श्री मदनलाल, कानि. 1031
4. श्री प्रकाश, कानि. 277
यह कार्यवाही अवैध गतिविधियों के खिलाफ पुलिस की सक्रियता और सतर्कता को दर्शाती है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस मुहिम की सराहना की है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें