जिमनास्टिक व बॉक्सिंग के जनक मदनसिंह आर्य की 39वीं पुण्यतिथि पर आर्य वीर दल द्वारा यज्ञ व प्रतिभाओं का सम्मान - JALORE NEWS
On-the-39th-death-anniversary-of-Madan-Singh-Arya-the-father-of-gymnastics-and-boxing-Arya-Veer-Dal-organized-Yagya-and-honored-talents |
जिमनास्टिक व बॉक्सिंग के जनक मदनसिंह आर्य की 39वीं पुण्यतिथि पर आर्य वीर दल द्वारा यज्ञ व प्रतिभाओं का सम्मान - JALORE NEWS
जालोर ( 9 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान में जिमनास्टिक व बॉक्सिंग के जनक कर्मयोगी मदनसिंह आर्य की 39वीं पुण्यतिथि पर पुरानी सब्जी मंडी स्थित आर्य वीर दल वीरम व्यायामशाला में आर्य वीर दल के प्रांतीय महामंत्री शिवदत्त आर्य के सान्निध्य में यज्ञ भी आयोजन हुआ । इस अवसर पर शिक्षा विभागीय वुशु प्रातियोगिता में पदक जीतने वाली आर्य वीरांगनाओं का स्वागत किया गया ।
प्रेरणा सभा को सम्बोधित करते हुए आर्य वीर दल के प्रदेश अधिष्ठाता विनोद आर्य ने कहा कि कर्मयोगी मदनसिंह आर्य ने सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद युवाओं को शारीरिक, आत्मिक व बौद्धिक रूप से मजबूत करने के लिए राजस्थान से दिल्ली तक आर्य वीर दल संगठन खड़े किए। महर्षि दयानंद सरस्वती व आर्य समाज के विचारों से प्रभावित होकर कर्मयोगी आर्य ने नोजवानो का चरित्र निर्माण करने का बीड़ा उठाया।
उनके बताए पदचिन्हों पर चलकर आज सैंकड़ों युवा बॉक्सिंग व जिम्नास्टिक में नए-नए कीर्तिमान बना आर्य वीर दल का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने युवाओं को आर्य वीर दल से जोड़ने के लिए मुहिम चलाने का संदेश दिया। आर्य वीर दल के संरक्षक दलपत सिंह आर्य ने आर्य का स्मरण करते हुए कहा कि समाज व देश में व्याप्त बुराइयों का अंत करने के लिए युवाओं को आर्य वीर दल की शाखाओं में जाने का संदेश दिया।
कार्यक्रम के दौरान आर्य वीर दल के वुशू में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी दिव्या सोनी व नेहा सुथार, रजत पदक विजेता कुसुम सुथार तथा टीम प्रभारी शिवदत्त आर्य का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। इससे पूर्व समारोह की शुरुआत वैदिक यज्ञ के साथ हुई। यजमानों ने वेदमंत्रों पर आहुतियां दी।कार्यक्रम का प्रभावी संचालन के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने किया ।
कार्यक्रम में आर्य वीर दल अध्यक्ष कृष्ण कुमार, शाखा नायक कन्हैयालाल मिश्रा,पूर्व पार्षद जगदीश आर्य,समाज सेवी भंवर सिंह भाटी, डूंगाराम सुथार,रेनू स्वामी सहित बड़ी संख्या आर्य वीर व वीरांगनाएं की मौजूदगी रहीं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें