जालोर जिले में 18 अक्टूबर को चलेगा विशेष रेस्क्यू अभियान, असहाय, बीमार व लावारिस लोगों को मिलेगा सहारा - JALORE NEWS
![]() |
A-meeting-of-officers-of-various-departments-regarding-the-progress-of-revenue-earning-in-the-district-was-concluded |
जालोर जिले में 18 अक्टूबर को चलेगा विशेष रेस्क्यू अभियान, असहाय, बीमार व लावारिस लोगों को मिलेगा सहारा - JALORE NEWS
जालौर ( 16 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान राज्य को आश्रयहीन, असहाय, निःशक्त व लावारिस मुक्त करने के उद्देश्य से प्रदेश में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा हैं जिसके तहत जालोर जिले में 18 अक्टूबर, शुक्रवार को विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया जाय
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव कुमार सुथार ने बताया कि राजस्थान राज्य को आश्रयहीन, असहाय, निःशक्त व लावारिस मुक्त करने के उद्देश्य से प्रदेश में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व मां माधुरी बृज वारिस सेवा सदन अपना घर भरतपुर के संयुक्त तत्वावधान में विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान के तहत सार्वजनिक, धार्मिक स्थल, रेलवे स्टेशन व बस स्टेण्ड आदि के आस-पास घूमते लावारिस, बीमार एवं लाचार महिलाओं व पुरूषों को रेस्क्यू कर अपना घर आश्रमों में भर्ती किया जायेगा। अभियान के दौरान 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिला व पुरूषों का रेस्क्यू किया जायेगा। अभियान के हेल्प लाइन नंबर 9414413426 जारी किए गए हैं जिस पर कोई भी व्यक्ति असहाय व लाचार व्यक्तियों के संबंध में सूचना दे सकते हैं।
उन्होंने बताया कि जालोर जिले में 18 अक्टूबर विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया जायेगा। अपना घर आश्रम भरतपुर द्वारा अभियान के लिए 14 रेस्क्यू टीमें बनाई गई हैं। इन टीमों के पास कुल 35 एम्बुलेंस, 120 सेवा साथी व 14 प्रभारी लगाए गए हैं। इसके अलावा अभियान में प्रदेश में संचालित संस्था के सभी 22 आश्रमों के पदाधिकारी व कार्मिक अपने क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे।
जिला कलक्टर ने कर चोरी रोकथाम व प्रभावी निगरानी के लिए विशेष सतर्कता दलों का गठन करने के दिए निर्देश - The District Collector gave instructions to form special vigilance teams to prevent tax evasion and to monitor it effectively
गठन करने के दिए निर्देश जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने जिले में त्योहारों की सीजन को देखते हुए कर चोरी रोकथाम व प्रभावी निगरानी के लिए विशेष सतर्कता दलों का गठन करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर की अध्यक्षता में जीएसटी, आबकारी, खनन, पंजीयन एवं मुद्रांक, परिवहन व वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने खनन विभाग के अधिकारियों को अवैध खनन की रोकथाम करने के साथ ही नवीन ब्लॉकों के चिन्हीकरण तथा एमनेस्टी स्कीम के तहत बकाया वसूली का निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्टांप ड्यूटी वंचना की रोकथाम के लिए रजिस्ट्रियों की जांच कर मौका निरीक्षण किये जाने की बात कही।
जिला कलक्टर ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को उड़नदस्तों का गठन कर नॉन ओटीटी राजस्व वसूली करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने आबकारी विभाग को लक्ष्यानुरूप राजस्व लक्ष्यों को अर्जित करने की बात कही।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, जिला परिवहन अधिकारी जालोर छगनलाल मालवीय सहित आबकारी, जीएसटी, वाणिज्य कर विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें