प्रवासी उद्योगपतियों को गृह जिले में निवेश के लिए करें प्रोत्साहित-जिला कलक्टर्रा इजिंग राजस्थान ग्लोबल - JALORE NEWS
![]() |
District-Collector-held-a-meeting-regarding-the-pre-preparations-for-the-district-level-investors-meet |
इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन 28 अक्टूबर को होटल वतन रिसोर्ट में - District level investors meet organized under Investment Summit-2024 on 28 October at Hotel Vatan Resort
जालौर ( 16 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS राज्य सरकार राजस्थान को एक विकसित राज्य बनाने के संकल्प से कार्य कर रही है। इसी दिशा में जयपुर में 9 से 11 दिसंबर तक राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट- 2024 होगा। इसके तहत जिला स्तरीय इन्वेस्टर्स मीट 28 अक्टूबर को होटल वतन रिसोर्ट बिशनगढ़ में आयोजित किया जाएगा।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में बुधवार को विभिन्न विभागों के साथ कलेक्ट्रेट में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें उन्होंने प्रवासी उद्योगपतियों को गृह जिले में निवेश के लिए प्रोत्साहित किये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने कृषि, खनन, यूडीएच, पर्यटन, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ऊर्जा, राजस्व, श्रम कौशल आदि विभागों के अधिकारियों को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 के दौरान जिले में निवेश के लिए उद्यमियों से बातचीत कर अधिक से अधिक एमओयू करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्राम राम देवासी ने बताया कि जिले में निवेशकों से अब तक लगभग 250 करोड़ के एमओयू किये जा चुके हैं।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें