गोदन फीडर से जुड़े ग्रामों में मंगलवार को 4 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी - JALORE NEWS
Applications-invited-from-artisans-for-leather-training-till-October-22 |
गोदन फीडर से जुड़े ग्रामों में मंगलवार को 4 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी - JALORE NEWS
जालौर ( 14 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS 33/11 केवी सब स्टेशन गोदन पर मरम्मत व रखरखाव एवं लाईनों के आस-पास झाड़ी कटिंग कार्य के लिए 15 अक्टूबर, मंगलवार को 33/11 केवी गोदन फीडर से जुड़े क्षेत्रों में 4 घंटे विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
जोधपुर डिस्कॉम जालोर के सहायक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि 33/11 केवी सब स्टेशन गोदन पर मरम्मत व रखरखाव एवं लाईनों के आस-पास झाड़ी कटिंग कार्य के लिए 33 केवी गोदन फीडर व इससे जुड़े 33/11 सब स्टेशन गोदन, बादनवाड़ी, देबावास व भंवरानी से निकलने वाले समस्त 11 केवी फीडरों पर 15 अक्टूबर, मंगलवार को विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण इनसे जुड़े गोदन, बिछावाड़ी, सांकरणा, सामुजा, सेदरिया कुम्पावतान, बादनवाड़ी, मीठड़ी, देसू, बोकड़ा, सरूपुरा, सांपणी, देबावास, ओडवाड़ा, पाणवा, भंवरानी, देवकी व हनवंतगढ़ ग्राम में प्रातः 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
चर्म प्रशिक्षण के लिए दस्तकारों से 22 अक्टूबर तक आवेदन पत्र आमंत्रित - Applications invited from artisans for leather training till October 22
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र द्वारा वर्ष 2024-25 में चर्म प्रशिक्षण (लेदर गुड्स) के प्रशिक्षण के लिए 22 अक्टूबर, 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्रामराम देवासी ने बताया कि आयुक्त उद्योग राजस्थान, जयपुर के निर्देशानुसार जिले में शीघ्र ही चर्म प्रशिक्षण (लेदर गुड्स) प्रारंभ किया जायेगा। यह प्रशिक्षण अनुसूचित जाति के 20 अभ्यर्थियों को दो माह के लिए दिया जाएगा। विभाग द्वारा मास्टरक्राफ्ट मैन का भी चयन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि चर्म प्रशिक्षण के लिए जो लाभार्थी प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहता हैं वे निर्धारित आवेदन पत्र भरकर जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र जालोर में 22 अक्टूबर, 2024 तक जमा करवायें ताकि कमेटी द्वारा मास्टरक्राफ्ट/हेल्पर के चयन के साथ-साथ लाभार्थियों का चयन कर प्रशिक्षण प्रारंभ किया जा सकें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें