जिले में कृषि व अकृषि ऋणी सदस्यों के लिए एक मुश्त समझौता योजना-2024 की अवधि बढ़ी - JALORE NEWS
District-level-public-hearing-and-public-grievance-and-vigilance-committee-meeting-on-Thursday |
जिले में कृषि व अकृषि ऋणी सदस्यों के लिए एक मुश्त समझौता योजना-2024 की अवधि बढ़ी - JALORE NEWS
जालौर ( 14 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS जिले में कृषि व अकृषि एक मुश्त समझौता योजना-2024 की अवधि 31 मार्च, 2025 तक बढ़ाई गई है।
दी जालोर सैण्ट्रल को-आपरेटिव बैंक लि. जालोर के प्रबन्ध निदेशक ओमपाल सिंह भाटी ने बताया कि सहकारिता विभाग, राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार जालोर केन्द्रीय सहकारी बैंक में कृषि-अकृषि व्यक्तिगत अवधिपार एवं एनपीए (गैर निष्पादित आस्तियाँ) में वर्गीकृत ऋणी सदस्यों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से कृषि-अकृषि एकमुश्त समझौता योजना-2024 की अवधि 31 मार्च, 2025 तक बढ़ाई गई है जिनमें ऐसे ऋणी सदस्य जिनके विरूद्ध बकाया ऋण राशि अवधिपार एवं 31 मार्च, 2023 को एनपीए (संदिग्ध एवं अशोध्य श्रेणी) में वर्गीकृत हो चुकी हैं, उन ऋणी सदस्यों से ऋण चुकाये जाने की कुल राशि का 25 प्रतिशत जमा करवाकर लागू की गई योजना का लाभ ऋण राशि चुकाये जाने की तिथि तक ऋण स्वीकृति पत्र में अंकित ब्याज दर अथवा 8 प्रतिशत ब्याज दर (जो कम है) साधारण दर से ब्याज वसूल किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि कृषि-अकृषि एक मुश्त समझौता योजना-2024 का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक पात्रताधारक ऋणी कृषक सदस्य क्षेत्र की जालोर केन्द्रीय सहकारी बैंक की नजदीकी शाखा के शाखा प्रबंधक अथवा क्षेत्रीय अधिकारी से संपर्क कर लागू योजनान्तर्गत कृक सदस्य के विरूद्ध वसूली योग्य चुकता राशि 25 प्रतिशत जमा करवाकर कृषि-अकृषि एक मुश्त समझौता योजना-2024 में राहत राशि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
जिला स्तरीय जनसुनवाई व जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को - District level public hearing and public grievance and vigilance committee meeting on Thursday
राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के त्वरित, गुणात्मक एवं सकारात्मक निराकरण के लिए व्यापक कार्यक्रम एकीकृत परिवाद निवारण प्रणाली ‘‘संपर्क समाधान’’ के तहत 17 अक्टूबर, गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के भारत निर्माण सेवा केन्द्र पर वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक तथा जिला स्तरीय जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित कर आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान की जायेगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा ने दी।
जिला कलक्टर मंगलवार को रेवत में करेंगे रात्रि चौपाल - District Collector will hold night Chaupal in Rewat on Tuesday
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे 15 अक्टूबर, मंगलवार को जालोर उपखण्ड के रेवत ग्राम में रात्रि चौपाल करेंगे।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा ने बताया कि रेवत ग्राम में गुरूवार को रात्रि चौपाल के दौरान जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें