भाजपा दक्षिण मुंबई के कुलाबा विधान सभा के युवाओ की पुकार, सुर्या जैन हो हमारा उम्मीदवार - BHINMAL NEWS
![]() |
BJP-South-Mumbai-s-Colaba-Assembly-s-youth-call-for-Surya-Jain-to-be-our candidate |
भाजपा दक्षिण मुंबई के कुलाबा विधान सभा के युवाओ की पुकार, सुर्या जैन हो हमारा उम्मीदवार - BHINMAL NEWS
भीनमाल / मुम्बई ( 10 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS महाराष्ट्र विधान सभा के चुनाव हेतु सभी उम्मीदवारों ने बिगुल बजने से पहले अपनी तैयारी शुरू कर दी है । राजनैतिक पार्टीया द्वारा
निरंतर बैठको का दौर शुरु किया गया है। सभी नेता अपनी टिकट के लिए जुगाड में लगे हुए है। अपने अपने दम खम दिखाने के लिए अपने-अपने पक्षकारो और कार्यकर्ताओ से मिटिंगे करनी शुरु कर दी है। इसी क्रम में कुलाबा विधान सभा से भाजपा दक्षिण मुंबई के जिला उपाध्यक्ष सुर्या जैन ने भी अपनी उम्मीदवारी के लिए ताल ठोकी है। सुर्या जैन अपने राजनैतिक केरियर मे पिछले कई सालो से विभिन्न पदो पर रहकर अपनी सेवा दी है। युवा होने के नाते अपनी उम्मीदवारी के लिए ज्यादा उत्साहित है। भाजपा अभी युवाओ को आगे लाने के लिए प्रयासरत है।
राजस्थानी प्रवासी बंधुओं की एक बैठक में दक्षिण मुम्बई के कोलाबा विधानसभा क्षेत्र से सूर्या जैन को भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार बनाये जाने का प्रस्ताव लिया गया है । इस बैठक में यह भी बताया गया है कि कुलाबा में सडक की हालत बहुत खराब है। लोंहिग्यो का मुद्दा सभी जगहो पर ज्वलंत है। भाजपा परिवारवाद का विरोध करती है तो भाजपा कहती है की भाजपा कार्यकर्ताओ की पार्टी है तो युवा, सक्रिय वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को मौका देना चाहिए। लगातार एक ही कार्यकर्ता और उसी के परिवार के सदस्य पर दांव नही लगाना चाहिए। लोकसभा के चुनाव परिणाम को ध्यान रख कर इस बार विधान सभा के चुनाव मे टिकट कार्यकर्ता और जनता की भावनाओ के अनुसार चुनावी मैदान मे उचित प्रत्याशी को उतारना पडेगा।
राजस्थानी प्रवासी बंधुओं की एक बैठक में यह भी मांग की गई है कि सूर्या जैन को अगर उम्मीदवार बनाया जाता है तो जिताने की गारंटी हम सब लेकर भाजपा पार्टी को मजबूत करने के लिए तन मन धन से सहयोग कर कार्य करेगें ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें