बल्ले-बल्ले, लो आ गए अब तीन दिन के अवकाश, 11, 12 व 13 को स्कूल, कॉलेज,सरकारी दफ्तर सब रहेंगे बंद
School-Holiday |
बल्ले-बल्ले, लो आ गए अब तीन दिन के अवकाश, 11, 12 व 13 को स्कूल, कॉलेज,सरकारी दफ्तर सब रहेंगे बंद
जयपुर ( 10 अक्टूबर 2024 ) School Holiday : कल से लगातार तीन दिन का अवकाश आ रहे हैं। इन तीन दिनों तक सभी स्कूल-कॉलेज व सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। त्योहार मनाने के साथ-साथ कई लोग पर्यटन स्थलों पर भी घूमने निकल गए हैं।
राजस्थान में अक्टूबर माह में कई त्योहार आ रहे हैं। 11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी , 12 को दशहरा है और 13अक्टूबर को रविवार का अवकाश रहेगा। इन तीन दिनों के अवकाश के दौरान स्कूल, कॉलेज व सरकारी दफ्तर बंद हैं।
इस कारण लगतार तीन दिन का अवकाश होने के कारण कई लोगों ने लोंग वीकेंड प्लान कर लिया है। वे राजस्थान में व राजस्थान से बाहर घूमने भी निकल रहे हैं।
राजकीय कैलेंडर के अनुसार
11 अक्टूबर को दुर्गाष्टमी का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
12 अक्टूबर को दशहरा का सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
13 अक्टूबर को रविवार होने के कारण अवकाश रहेगा।
यहां चार दिन का दशहरा अवकाश घोषित, दीपावली अवकाश 25 से
इधर राजस्थान विश्वविद्यालय में 25 अक्टूबर से दीपावली अवकाश घोषित हुआ है। आरयू के कुलसचिव ने बुधवार को आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार 10 से 13 अक्टूबर तक कुल चार दिन दशहरा अवकाश रहेगा। इसी तरह 25 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक दीपावली अवकाश रहेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें