मूक बधिर विधालय में बच्चो के स्वास्थ की जांच कर स्वस्थ रहने की दी जानकारी - JALORE NEWS
In-the-deaf-and-dumb-school-the-health-of-the-children-was-checked६and-information-was-given-about-staying-healthy |
मूक बधिर विधालय में बच्चो के स्वास्थ की जांच कर स्वस्थ रहने की दी जानकारी - JALORE NEWS
जालोर ( 10 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS महावीर आवासीय मूक बधिर विद्यालय जालौर में गुरुवार को आनंद मंगल मंगल ग्रुप की ओर से विद्यालय के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। वही बच्चों को शरीर स्वस्थ रखने के बारे में जानकारी दी गई।
आनंद मंगल ग्रुप द्वारा नवरात्र महोत्सव के तहत महावीर आवासीय मुकबधिर विद्यालय में के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच डॉक्टर दिनेश कुमार और सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान द्वारा की गई । वही इस अवसर पर उन्होने बच्चो को हमेशा स्वस्थ रहने की जानकारी दी गई ।
इस अवसर पर शहजाद खान ने मूक बधिर विद्यालय के बच्चों की हमेशा स्वास्थ्य देखभाल का आश्वासन दिया बच्चों ने भी हमेशा स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संकल्प लिया।
इस दौरान मूक बधिर के बच्चों ने पढ़ाई लिखाई सहित अन्य गतिविधियों को विधालय के अध्यापक दौलत कुमार गुर्जर एवं हितेश माली द्वारा सांकेतिक भाषा में हाथो द्वारा बताया। वरिष्ठ अध्यापक महेंद्र कुमार श्रीमाली ने भी बच्चों को नियमित रूप से अपने शरीर को साफ सुथरा रखने की बात कही । वहीं उन्होने शिक्षा के बारे में भी जानकारी दी । मूक बधिर विद्यालय के बच्चों को भोजन की व्यवस्था भी आनन्द मंगल ग्रुप तरफ से की गई।
कार्यक्रम में मूक बधिर विद्यालय के अध्यापक, दौलत कुमार,रोशनलाल ,संतोष कुमार ,हरिप्रसाद, मालाराम हीतेश कुमार आदि उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें