नुक्कड़ नाटक/ विडीयो क्लिप और वित्तीय साक्षरता शिविर - JALORE NEWS
![]() |
Street-plays-video-clips-and-financial-literacy-camps |
नुक्कड़ नाटक/ विडीयो क्लिप और वित्तीय साक्षरता शिविर - JALORE NEWS
जालौर ( 10 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) द्वारा हर वर्ष वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है ताकि देश भर में किसी विशेष विषय पर वित्तीय शिक्षा संदेशों का प्रचार किया जा सके। जिसके तहत अग्रणी बैंक कार्यालय जालोर द्वारा दिनांक 10-10-2024 को जालोर स्थित राजकीय आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नुक्कड़ नाटक/ विडीयो क्लिप के माध्यम से और वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन को किया गया।
श्री रमेश कुमार मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक एस.बी.आई. ने छात्रों को बचत का जीवन में महत्व, बचत खाता खोलने के लाभ, भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाएं, रुपए कार्ड ,डिजिटल लेनदेन ,साइबर क्राइम ,एसएमएस अलर्ट ,व्हाट्सएप बैंकिंग एस.बी.आई. और वित्तीय एवं डिजिटल की जानकारी दी गई। एटीएम कार्ड का सावधानी से प्रयोग करना, सार्वजनिक स्थानों पर मोबाइल फोन चार्ज न करना, प्रधानमंत्री जनधन जमा योजना की जानकारी दी गई।
अर्जुन परिहार, सहायक ने जागरूक करते हुए किसी भी प्रकार की वित्तीय धोखाधड़ी हाती है, तो तुरन्त बैंक शाखा से सम्पर्क करे/टॉल फ्री नंबर 14448 व 1930/ https://cms.rbi.org.in/ वेब पोर्टल पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा कर होने वाले नुकसान से बचा जा सकता है एवं मनी वाईज वित्तीय साक्षरता केंद्र के फील्ड कार्डिनेटर भावेश कुमार ने खेल के माध्यम से वित्तीय बचत के बारे मे बताया। संस्था प्रधान श्री उम्मेद सिंह चैहान ने श्री रमेश कुमार मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक एस.बी.आई. एवं अन्य स्टाफ का आभार व्यक्त किया गया। कार्यशाला में संस्थान के छात्र-छात्राएँ, आनंद सिंह, अरविंद कुमार, कुलदीप सिंह, कमलेश उपस्थित रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें