रानीवाड़ा में भास्कर अस्पताल का किया भव्य शुभारंभ - RANIWARA NEWS
![]() |
Bhaskar-Hospital-inaugurated-in-Raniwada |
रानीवाड़ा में भास्कर अस्पताल का किया भव्य शुभारंभ - RANIWARA NEWS
संवाददाता - टीकम पाल रानीवाड़ा
सांचौर ( 13 अक्टूबर 2024 ) RANIWARA NEWS जिले के उपखंड मुख्यालय रानीवाड़ा में बड़गांव मंडार हाईवे पर स्थित भास्कर हास्पिटैलिटी का शनिवार को अतिथियों की मौजूदगी में फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर शुभ मुहूर्त में अस्पताल का शुभारंभ किया गया !
भास्कर अस्पताल संचालक डॉ. नानजी राम चौधरी ने बताया कि इस आधुनिक सुविधाओं से लैस इस अस्पताल में छोटे बड़े सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जाएगा। इस अस्पताल में शुगर, ब्लडप्रेशर, हार्ट, स्किन, महिला रोग से सम्बंधित स्पेशियलिटी डॉक्टर हमेशा मौजूद रहेगें !
इस अस्पताल में 24 घंटे आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध हैं। साथ ही अत्याधुनिक तकनीक के साथ ऑपरेशन थियेटर बनाए गए हैं। इसके अलावा वातानुकूलित जनरल वार्ड, सेमी प्राइवेट एवं प्राइवेट वार्ड, अत्याधुनिक आईसीयू और सीसीयू, फूड कोर्ट, फॉर्मेसी (मेडिकल स्टोर), सीएससीडी रेडियो इमेजिंग सुविधाएँ (एक्सरे, सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउण्ड) की सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व आमजन भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें