जालोर में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मंजु बाघमार का स्वागत, संत पीपाजी के नाम पर सिलाई कला बोर्ड गठन की मांग - JALORE NEWS
![]() |
Demand-for-formation-of-sewing-art-board-in-the-name-of-Saint-Pipaji |
जालोर में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री मंजु बाघमार का स्वागत, संत पीपाजी के नाम पर सिलाई कला बोर्ड गठन की मांग - JALORE NEWS
जालौर ( 28 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान सरकार में महिला एवं बाल कल्याण विभाग व सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री मंजु जी बाघमार को जालोर पधारने पर भाजपा महिला मोर्चा जालोर जिला महामंत्री उर्मिला दर्जी ने संत पीपाजी महाराज की तस्वीर भेंट करके व माला पहनाकर स्वागत किया एवं संत पीपाजी महाराज के नाम सिलाई कला बोर्ड गठन हेतु ज्ञापन सौंपा।
श्री पीपा क्षत्रिय दर्जी समाज लंबे समय से परम्परागत व्यवसाय के रूप में सिलाई का कार्य करता आ रहा है, जो मानव सभ्यता और संस्कृति का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह कला पीढ़ियों से दर्जी समाज के द्वारा संजोई और विकसित की गई है, जो न केवल वस्त्रों की आवश्यकता को पूरा करती है बल्कि सौंदर्य के क्षेत्र में भी अहम भूमिका निभाती है।
दर्जी समाज के सदस्यों ने मांग की है कि इस परंपरागत कला के संरक्षण और विकास के लिए संत श्री पीपाजी के नाम से सिलाई कला बोर्ड का गठन किया जाए। इस बोर्ड के माध्यम से सिलाई कला को शैक्षणिक, आर्थिक, और प्रशासनिक स्तर पर प्रोत्साहन मिलेगा।समाज के प्रतिनिधियों का मानना है कि इस बोर्ड के गठन से दर्जी समाज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने का अवसर मिलेगा और उनकी कला को संरक्षित करने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही, समाज को राजनैतिक और प्रशासनिक क्षेत्र में भी आगे बढ़ने के नए अवसर प्राप्त होंगे।
समाज की इस मांग को राजस्थान सरकार के समक्ष रखा गया है और श्रीमती मंजू जी बाघमार राज्य मंत्री, ने इस पर मुख्यमंत्री से अनुशंसा करने का आश्वासन दिया है।
इस अवसर पर भाजपा महिला मोर्चा जालोर जिला महामंत्री उर्मिला दर्जी, हेमेंद्र भाटी,लेखराज, हिमांशु, कमलेश भाटी, सुरेश कुमार, प्रवीण कुमार,लीला देवी, हीरालाल भाटी, छोगाराम सहित कई समाज बन्धु उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें