वन कर्मी महिपाल सिंह सेवाड़ा बने रेंज अध्यक्ष - JALORE NEWS
![]() |
Forest-worker-Mahipal-Singh-Sevada-became-the-range-president |
वन कर्मी महिपाल सिंह सेवाड़ा बने रेंज अध्यक्ष - JALORE NEWS
जालौर ( 8 अक्टूबर 2024 ) राजस्थान अधिनस्थ वन कर्मचारी संघ राजस्थान के अनुसार संविधान में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिलाध्यक्ष महिपाल सिंह मण्डलावत ने जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए वन विभाग रानीवाड़ा के रेंज अध्यक्ष पद हेतु महिपाल सिंह सेवाड़ा को अध्यक्ष मनोनीत किया गया !
रेंज अध्यक्ष ने बताया कि वह ईमानदारी से अपने पद का सदुपयोग करते हुए विभाग के लिए बेहतरीन कार्य करेंगे !
उक्त अवसर पर वन विभाग रानीवाड़ा से प्रभुराम जाट महामंत्री, श्रीमती अनीता मीणा संगठन मंत्री, वनपाल मुकेश विश्नोई प्रचार प्रसार मंत्री, जसवंतपुरा से अशोक विश्नोई प्रवक्ता, भीनमाल से छत्रपाल सिंह सचिव, जालौर से ईश्वर सिंह राव उपाध्यक्ष, श्रीमती संतोष कुमारी जालौर को प्रवक्ता पद पर नियुक्त किया ! सभी नवचयनित मनोनीत सदस्यों को कार्य के प्रति श्रेष्ठता की शपथ भी दिलाई गई ! इस दौरान काफी संख्या में संगठन के सदस्य भी मौजूद थे !
रानीवाड़ा सांचौर क्षेत्र की खबरें वाट्सएप करें !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें