शिव बाल निकेतन विद्यालय में आयोजित किया कन्या पूजन एवं डांडिया महोत्सव - BHINMAL NEWS
![]() |
Girls-worship-and-Dandiya-Festival-organized-in-Shiv-Bal-Niketan-School |
शिव बाल निकेतन विद्यालय में आयोजित किया कन्या पूजन एवं डांडिया महोत्सव - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 10 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय शिव बाल निकेतन विद्यालय में कन्या पूजन एवं डांडिया महोत्सव दुर्गाष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष में नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा सामूहिक गरबा नृत्य का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की नन्ही बालिकाओं एवं दो भैरव रूप बालकों का कन्या एवं भैरव पूजन विद्यालय प्रधानाचार्य एवं मुख्य अतिथि अमन अग्रवाल एवं नारायणलाल बंजारा नव्या किड्स स्कूल के प्रबंधक ओमसिंह, विवेक जीनगर, महेंद्र बंजारा, सुरेशकुमार माली, एसबीएन स्कूल के उपप्रधानाचार्य भानुमती शर्मा, आजाद भाटी ने बालिकाओं का पूजन कर आरती कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस पश्चात अतिथियों द्वारा पूजा अर्चना कर दुर्गाष्टमी के पावन पर्व पर अपने विचार व्यक्त किए ।
विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा डांडिया नृत्य विभिन्न वेषभूषा के साथ गरबा नृत्य का आनंद लिया । इस अवसर पर विद्यालय के अभिभावकों, माताओं-बहनों ने भी गरबा नृत्य सामुहिक रूप से ग्रुप बनाकर खेला । अंत में सभी छात्र-छात्राओं को फल एवं मिष्ठान प्रसाद वितरण कर प्रधानाचार्य जे आर भाटी ने सबका आभार व्यक्त किया ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकगण, कर्मचारी आनंद भाटी, खुशबू सोलंकी, करणसिंह राव, शिवानी जीनगर, डिम्पल राव, ज्योत्सना सहित कई लोग उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें