स्वामीनारायण इंटरनेशनल स्कूल द्वारा भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
Swaminarayan-International-School-organized-a-grand-Garba-festival |
स्वामीनारायण इंटरनेशनल स्कूल द्वारा भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 10 अक्टूबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्वामीनारायण विश्वमंगल गुरुकुल द्वारा संचालित स्वामीनारायण इंटरनेशनल स्कूल द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्री महोत्सव में भव्य गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।
आयोजन समिति के प्रमुख ने बताया कि शनिवार को शाम 7 बजे से प्रजापति पार्टी प्लाट बालसमंद के पास में आयोजन किया जायेगा । जिसमे गुजरात के प्रसिद्ध गायक विजय सुवाडा व गायिका ट्विंकल वाघेला द्वारा भव्य प्रस्तुति दी जाएगी l
इस गरबा महोत्सव का आगाज श्री स्वामीनारायण विश्वमंगल गुरुकुल कलोल के संस्थापक शास्त्री स्वामी प्रेमस्वरूपदास द्वारा माँ दुर्गा की आरती द्वारा किया जायेगा l इस गरबा महोत्सव में पारम्परिक गरबा एवं डांडिया प्रस्तुत का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा l संस्था द्वारा कार्यक्रम में प्रथम 500 पास खरीदने वाले सभी सदस्यों का एक लकी ड्रा किया जायेगा । जिसमे ड्रा द्वारा चयनित सदस्य को विशेष उपहार भेट किया जायेगा l इस गरबा महोत्सव के आयोजन के कारण शहर वासियों में काफी उत्साह है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें