मुकेश लोहार ने 5वीं बार रक्तदान कर प्रसूता की जान बचाई - JALORE NEWS
Mukesh-Lohar-saved-the-life-of-a-pregnant-woman-by-donating-blood-for-the-5th-time |
मुकेश लोहार ने 5वीं बार रक्तदान कर प्रसूता की जान बचाई - JALORE NEWS
जालौर ( 10 अक्टूबर 2024 ) जिला नर्सिंग छात्र संगठन जालोर के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि सामान्य अस्पताल में एक प्रसूता को अचानक ओ नेगेटिव रक्त की आपातकालीन आवश्यकता पड़ी। ब्लड बैंक ने बिना रिप्लेसमेंट के रक्त देने से इनकार कर दिया, जिससे परिजन चिंतित हो गए। उन्होंने जिलामहासचिव सतीश मालवीय से संपर्क कर रक्त की व्यवस्था करने का अनुरोध किया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मालवीय ने मुकेश लोहार से संपर्क किया, जो तुरंत ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान किया। इस कदम से प्रसूता की जान बचाई जा सकी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मुकेश लोहार चार बार आपातकालीन स्थिति में रक्तदान कर चुके हैं, और यह उनका 5वां रक्तदान था।
रक्तदान के समय सतीश मालवीय और ब्लड बैंक का स्टाफ भी मौजूद था। इस घटना ने समाज में रक्तदान के महत्व को फिर से रेखांकित किया, साथ ही मुकेश लोहार के निस्वार्थ योगदान की सराहना की गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें