मुंडेश्वर मठ बिशनगढ़ में 321 कन्याओं का सामूहिक पूजन सम्पन्न" - JALORE NEWS
Mass-worship-of-321-girls-completed-in-Mundeshwar-Math-Bishangarh" |
"मुंडेश्वर मठ बिशनगढ़ में 321 कन्याओं का सामूहिक पूजन सम्पन्न" - JALORE NEWS
बिशनगढ़ ( 10 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS केशवना ग्राम स्तरीय सामूहिक कन्या पूजन कार्यक्रम मुंडेश्वर मठ बिशनगढ़ के सानिध्य और मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गंगा कलावंत के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ
जिसमें पूरे गांव की 321 कन्याओं का विधिवत पूजन कर आरती उतारी गई। मुख्य वक्ता संघ के विभाग प्रचारक संजीव कुमार ने कहा कि कन्या पूजन कार्यक्रम का उद्देश्य मातृशक्ति के प्रति श्राद्ध का भाव लाना है, इससे समाज में समरसता आएगी।
मुख्य अतिथि सीडीईओ गंगा कलावंत ने अद्भूत कार्यक्रम संजोने के लिए गांव के युवा कार्यकर्ताओं और विद्यालय स्टाफ को बधाई देते हुए कहां कि शिक्षा के साथ संस्कार अत्यावश्यक है। कार्यक्रम में सायला विकास अधिकारी गौरव विश्नोई, राजाराम मंदिर के दुरगाराम महाराज, शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिलाध्यक्ष शैतान सिंह राजपुरोहित, ब्लॉक अध्यक्ष हडमताराम गर्ग, उम्मेदाबाद भाजपा मंडल गणपतसिंह राव, सेवा भारती के प्रवीण त्रिवेदी, सरपंच प्रतिनिधि ईश्वर सिंह, डेलीगेट सागर कंवर, जिला कोषाध्यक्ष जीतु भाई सोनी, संघ प्रचारक तरूण कुमार, पीईईओ चन्द्रशेखर परमार, समसा पीओ हिंगलाजदान चारण, गौसेवक प्रह्लाद गर्ग, नाथाराम भाटी, कैलाश गर्ग के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
जिसमें केशवना गांव के भामाशाहों ने सात विद्यालयों की समस्त 321 कन्याओं का रा उ मा वि केशवना के परिसर में कुंकुम, चावल, मौली, चुनरी, माला पहनाकर पूजन किया, फिर सामूहिक आरती कर कन्या रूपी देवी से आशीर्वाद लिया, अंत में सभी के लिए हलवा - पुरी- खीर का प्रसाद रखा गया।
कार्यक्रम हेतु गांव के महेश सुथार, प्रवीण गोयल, शांतिलाल घांसी, सुजाराम दर्जी, नरपतसिंह, जोगाराम पटेल, कुइयाराम प्रजापत, अमराराम भातडी, लाखाराम माली, नरेश देवड़ा, उम्मेदसिंह बाला, गुलाब सिंह, मालमसिंह आदि भामाशाहों ने आर्थिक सहयोग के साथ स्वयं उपस्थित रहकर कन्या पूजन का लाभ लिया।
कार्यक्रम संयोजक ललित ठाकुर ने बताया कि हरवर्ष विद्यालय स्तर पर कन्या पूजन कार्यक्रम होता है लेकिन इस बार बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर गांव ने आने वाली पीढ़ी के लिए अनुकरणीय कार्य किया है। इस मौके उपाचार्य पोसाराम, बाबूलाल, राधाकृष्ण, कविता दायमा, जालाराम, अविनाश भारती, रतनसिंह, सुरेन्द्र सिंह, हुनाराम, सुमित्रा, अशोक संदेशा, विक्रमसिंह, कमलेश सैन, कुलदीप कंसारा, गुणेशीराम, तगाराम, परबतसिंह, फारूख मोहम्मद, कौशल वैष्णव आदि शिक्षकों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें