आईआरसीए में मनाया जनचेतना दिवस - SIROHI NEWS
![]() |
Public-awareness-day-celebrated-in-IRCA |
आईआरसीए में मनाया जनचेतना दिवस - SIROHI NEWS
कालन्द्री ( 5 अक्टूबर 2024 ) SIROHI NEWS सामाजिक न्याय एवं अधिकारीता विभाग के तत्वाधान में सा.न्या.एवं. वि. सिरोही जिला अधिकारी राजेंद्र पुरोहित के दिशा निर्देश पर आई आर सी कालन्द्री में जन चेतना कार्यक्रम में जो नशा मुंक्ति एवं पुनर्वास केंद्र से लाभार्थियो ने व्यसन को त्याग किया उंनको संस्थान द्वारा बहुमान किया गया।
वही परियोजना समन्वयक सीताराम सारण ने बताया की गाव गाँव गली गली में जन चेतना जरूरी है। वही सामाजिक कार्यकर्ता नटवर सिंह ने बताया की व्यक्ति कोई भी किसी प्रकार का नशे से व्यक्ति पीड़ित है वह बीमारी से ग्रस्त है।उसको आईआरसीए द्वारा भोजन,दवाई,उपचार,अस्थाई निवास नि:शुल्क है।
इस मौके पर भुराराम,बाबाराम, स्वास्थ्य कर्मी प्रभाराम घांची, कर्णी दान चारण, मोतीलाल रांगी साहब,विष्णु,अनोपी,राम रतन,नींबाराम,मनीष वादी,विक्रम सिंह,मुकेश,के साथ संस्था के लाभार्थि के साथ ग्रामीणों की मौजूदगी में जन चेतना का सफल आयोजन हुआ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें