भगत की कोठी-ओखा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का शुभारंभ, त्योहारों के दौरान यात्रियों को मिलेगी राहत
![]() |
The-train-will-have-6-trips-via-Jalore-Bhildi |
ट्रेन के जालोर-भीलड़ी के रास्ते आवागमन में 6 ट्रिप होंगे - The train will have 6 trips via Jalore-Bhildi
जोधपुर ( 11 अक्टूबर 2024 ) भारतीय रेलवे ने आगामी दीपावली और छठ पूजा के मद्देनजर यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए भगत की कोठी-ओखा-भगत की कोठी फेस्टिवल स्पेशल वीकली ट्रेन का संचालन शुरू किया है। यह विशेष ट्रेन जालोर-भीलड़ी मार्ग से होकर 12 अक्टूबर से 17 नवंबर 2024 तक 6 ट्रिप्स करेगी, जिससे त्योहारों पर यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिल सकेगी।
ट्रेन की समय सारणी और संचालन की जानकारी
ट्रेन में होंगी बेहतर सुविधाएं
इस विशेष फेस्टिवल ट्रेन में यात्रियों के लिए 1 सेकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 2 थर्ड एसी इकोनॉमी, 7 स्लीपर क्लास, 4 जनरल कोच और 2 पॉवर कार सहित कुल 21 एलएचबी डिब्बों का संचालन किया जाएगा। इससे यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव मिलेगा।
महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि यह ट्रेन विभिन्न महत्वपूर्ण स्टेशनों पर ठहराव देगी, जिससे अधिक से अधिक यात्रियों को लाभ पहुंचे। ट्रेन लूनी, धुंधाड़ा, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी, पाटण, मेहसाणा, विरमगाम, सुरेंद्रनगर, वांकानेर, राजकोट, हापा, जामनगर, खांबलिया और द्वारका स्टेशनों पर रुकेगी।
त्योहारों पर यात्रियों के लिए राहत
त्योहारों के समय विशेष ट्रेनों का संचालन हमेशा से यात्रियों के लिए राहत भरा होता है। दीपावली और छठ पूजा के अवसर पर इस फेस्टिवल ट्रेन के संचालन से उन यात्रियों को विशेष लाभ मिलेगा, जो इन दिनों में अपने परिवार और मित्रों के साथ त्योहार मनाने के लिए यात्रा करते हैं। अतिरिक्त बोगियों के साथ यह ट्रेन सुनिश्चित करेगी कि यात्रियों को अपनी मंजिल तक पहुँचने में कोई असुविधा न हो।
रेलवे के इस कदम से त्योहारों के दौरान होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें