14 ग्राम स्मैक और 2.36 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार - JALORE NEWS
14-grams-of-smack-and-2.36-kg-of-ganja-recovered-one-arrested |
14 ग्राम स्मैक और 2.36 किलो गांजा बरामद, एक गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 3 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में रामसीन थाना पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा एवं वृताधिकारी भीनमाल श्री अन्नराजसिंह राजपुरोहित के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी रामसीन श्री कमलकिशोर के नेतृत्व में 2 नवम्बर 2024 को कस्बा रामसीन में एक युवक को गिरफ्तार किया गया।
22 वर्षीय आरोपी ललित कुमार पुत्र श्री प्रकाश कुमार, जाति प्रजापत निवासी रामसीन के कब्जे से 14 ग्राम अवैध स्मैक और 2.36 किलो गांजा बरामद किया गया। साथ ही, तस्करी में उपयोग में ली जा रही मोटरसाइकिल को भी जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण संख्या 166, दिनांक 02.11.2024 को धारा 8/20, 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।
टीम की भूमिका में विशेष योगदान:
श्री अमरसिंह सउनि और श्री किशनलाल कानि ने सूचना संकलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके परिणामस्वरूप यह सफल कार्यवाही संभव हो सकी।
पुलिस टीम में शामिल अन्य अधिकारी -
श्री कमल किशोर (थानाधिकारी), श्री अमरसिंह सउनि, श्री प्रेमचन्द कानि, श्री सुरेन्द्र कानि, श्री भैरूसिंह चालक कानि, और श्री किशनलाल (साइबर सेल) ने इस ऑपरेशन को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
जिले में मादक पदार्थ तस्करी पर पुलिस की कड़ी नज़र
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें