2 वांछित अपराधी व 2 स्थाई वारंटी किए गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
2-wanted-criminals-and-2-permanent-warrants-arrested |
2 वांछित अपराधी व 2 स्थाई वारंटी किए गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 3 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर, दीपावली के पर्व को ध्यान में रखते हुए जालोर जिले में वांछित अपराधियों के खिलाफ बड़े स्तर पर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा एवं वृताधिकारी श्री गौतम जैन के सुपरविजन में पुलिस थाना बागरा ने इस अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है।
थानाधिकारी श्री जीतसिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना बागरा के अंतर्गत लम्बे समय से फरार दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए अपराधियों में फुसाराम पुत्र हिदाराम, निवासी देवाड़ा, और स्थाई वारंटी मदनलाल पुत्र खेताजी निवासी डकातरा शामिल हैं। इनके साथ ही गिरफ्तारी वारंटी रणजीत उर्फ रेंनतीलाल पुत्र भीमाराम और रमेश कुमार उर्फ बोलाराम निवासी कलापुरा, थाना बागरा को भी हिरासत में लिया गया।
टीम की सराहनीय भूमिका:
इस कार्यवाही में बागरा पुलिस टीम के सदस्य - श्री रघुनाथराम, श्री मानाराम, श्री मन्दरूपाराम, श्री तगाराम, श्री कस्तुराराम, श्री गौतमचन्द, श्री भंवरलाल, श्री चतराराम, श्री देवीसिंह, श्री पवन कुमार, श्री बबलुराम, श्री हड़मानसिंह, श्री मूलसिंह, श्री खेताराम, और सुश्री गंगा म कांस्टेबल ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विशेष अभियान में बड़ी सफलता:
जिले में दीपावली के दौरान शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए यह अभियान पुलिस द्वारा चलाए गए अनेक प्रयासों का हिस्सा है। इस प्रकार की कार्यवाहियों से जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने में सहायता मिल रही है, जिससे आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ रहा है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें