शास्त्रों से ना माने तो अब शस्त्र दिखाने का समय आ गया : हार्दिक हुंडिया - BHINMAL NEWS
![]() |
36-community+committee-honored-Hardik-Hundia |
36 कौम कमेटी ने हार्दिक हुंडिया का किया सम्मान - 36 community committee honored Hardik Hundia
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS आज देश की धार्मिक व्याख्या बदल चुकी है, धर्म के नाम पर धंधा करने वाले शास्त्रों की बात नहीं मानते है, उनको शस्त्र दिखाने का समय आ गया है ।
यह बात जैन समाज के अग्रणी हार्दिक हुंडिया ने तब कही जब देश की 36 कौम कमेटी ने मिलकर हज़ारों की संख्या में उपस्थित श्रोताओं ने उनको तलवार की ट्रॉफी से सम्मानित किया। हार्दिक हुंडिया ने कहा इस से बड़ा सम्मान मेरे लिये और कोई नहीं है । हार्दिक हुंडिया ने कहा कि महाराष्ट्र में गौ माता को राज माता घोषित करने के बाद अब राष्ट्रीय संत निलेश मुनि मध्य प्रदेश की ओर विहार करेंगे और मध्य प्रदेश की सरकार से मांग करेंगे कि मध्यप्रदेश में भी महाराष्ट्र की तरह गौ माता को राज माता घोषित करें । इसी प्रकार राजस्थान और गुजरात सरकार से भी मांग करेंगे।
राजस्थान 36 कौम कमेटी द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में राष्ट्रीय संत निलेश मुनि की उपस्थिति में जैन अग्रणी हार्दिक हुंडिया ने कहा कि आज देश की धार्मिक परिस्थिति भी बहुत ही चिंताजनक है। मुंबई के एक विस्तार में 50 साल पुराना मंदिर, जिसका संचालन 50 वर्षों से जैन संघ कर रहा था । इस मंदिर को अचानक मंदिर बनाने वाले परिवार का एक लड़का आकर के बोले की ये मंदिर तो हमारा है, ऐसा बोल के मंदिर को ताला लगा दिया । कांति नगर जैन संघ के अध्यक्ष गौतम भंशाली ने कहा कि पता नहीं इस मंदिर के द्वार कब खुलगें ? लेकिन निलेशचंद्रविजय, हार्दिक हुंडिया, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के कारण खुला। निलेशचन्द्र विजय की धर्म के प्रति खुमारी को मेरा कोटि कोटि वंदन है। कोलाबा के मुकेश मिल के कपांउन्ड में मुनिराज निलेशचन्द्र विजय को महाराष्ट्र के विधान सभा स्पीकर राहुल नार्वेकर और हार्दिक हुंडिया ने मिलकर बजरंग बली दादा की मूर्ति भेट की। राहुल नार्वेकर ने कहा कि गुरुदेव के आशीर्वाद से मैं आज 36 कौम कमेटी को वचन देता हूं कि विधान सभा में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगेगी। पत्रकारिता जगत में 27 साल पूरा करने वाले और जैन धर्म के नाम पे धंधा करने वालो के ख़िलाफ़ जंग लड़ने वाले हार्दिक हुंडिया का विशेष सम्मान मुंबई राजस्थान की 36 कौम कमेटी ने मिलकर किया। हार्दिक हुंडिया ने कहा कि 36 कौम कमेटी मिलकर सम्मान करे, इस से बड़ा कोई सम्मान मेरे लिये नहीं है ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर मुकेश माली, रमेश शाह, गोविंद पुरोहित, निलेश शाह, संजय पाटिल, पारस झवेरी, एम डी माली, चेनाराम सहित कई महानुभावों की उपस्थित रही। देश के प्रसिद्ध संगीतकार नरेंद्र वाणीगोता और भजन सम्राट प्रकाश माली ने धार्मिक, देश भक्ति के गीतों से समा बांध लिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें