ज्वाला माताजी पैदल संघ को राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक केबिनेट मंत्री जोगेश्वर गर्ग ने स्वागत कर दी बधाई - JALORE NEWS
Chief-Whip-of-Rajasthan-Government-and-Cabinet-Minister-Jogeshwar-Garg-welcomed-and-congratulated-Jwala-Mataji-Padyatra-Sangh |
ज्वाला माताजी पैदल संघ को राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक केबिनेट मंत्री जोगेश्वर गर्ग ने स्वागत कर दी बधाई - JALORE NEWS
पत्रकार बगसिंह राजपुरोहित बागरा
बागरा ( 8 नवंबर 2024 ) सिरोही जिले के खाखरवाडा से रेवत ज्वाला माताजी मंदिर पैदल संघ का रेवत ज्वाला माताजी मंदिर पहुंचने पर मंदिर प्रांगण में राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री एवं विधानसभा में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने संघ का स्वागत किया एवं बधाई दी ।
यह पैदल संघ सिरोही जिले के खाखरवाडा से राजपुरोहित समाज जागरवाल गौत्र के 70 सदस्य दल समरथसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में यात्रा कर जगतजननी कुलदेवी श्री ज्वाला माताजी के दर्शनार्थ हेतु पहुंचा संघ का बीच रास्ते में श्रद्धालुओं ने जगह जगह स्वागत किया बागरा में सांवलाजी मंदिर तथा बस स्टैंड पर नवनिर्मित ज्वाला माताजी मंदिर में राजपुरोहित विकास मंडल बडावास बागरा के उपाध्यक्ष जोरसिंह राजपुरोहित, सहसचिव बगसिंह राजपुरोहित, कार्यकारिणी सदस्य केसरसिंह राजपुरोहित,मगराज राजपुरोहित के अलावा राजपुरोहित जागरवाल परिवार बडावास बागरा द्वारा भव्य स्वागत किया।
इस के पश्चात ज्वाला माताजी मंदिर रेवत पहुंचने पर राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री एवं मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने स्वागत किया गया एवं बधाई प्रेषित कि गई । यात्रा में समरथसिंह, मोहनसिंह,दिनेशकुमार, सुरेशकुमार, प्रवीण कुमार, निर्मल कुमार के अलावा कई पुरुष, महिलाएं एवं बच्चे शामिल थे। यह संघ प्रतिवर्ष खाखरवाडा से रेवत ज्वाला माताजी मंदिर दर्शनार्थ हेतु आता है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें