खेत से घर लौटते नहर में गिरा युवक, दूसरे दिन माइनर में तैरता मिला शव, परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
![]() |
A-young-man-fell-into-a-canal-while-returning-home-from-the-farm |
खेत से घर लौटते नहर में गिरा युवक, दूसरे दिन माइनर में तैरता मिला शव, परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
पाली ( 21 नवंबर 2024 ) पाली जिले के सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में बुधवार रात्रि नेतरा के समीप गुजरने वाली नहर में खेत से घर जाते समय युवक नहर में गिरा था। दूसरे दिन गुरुवार दोपहर तखतगढ़ माइनर के समीप नहर में युवक का शव तैरता मिला।
पुलिस अनुसार नेतरा निवासी 40 साल का गुलाबराम मेघवाल बुधवार रात को खेत से घर लौट रहा था। इसी दौरान वह नेतरा के समीप जवाई नहर में गिर गया। परिजनों व ग्रामीणों की सूचना पर सुमेरपुर पुलिस थाने से एएसआई मांगीलाल सोलंकी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। युवक के परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस के साथ नेतरा से सिंदरु तक नहर और माइनरों में रातभर युवक की तलाश करते रहे। उपखण्ड अधिकारी कालूराम कुम्हार के निर्देश पर जल संसाधन विभाग नहर खंड सुमेरपुर के कनिष्ठ अभियंता अशोक पूनिया ने सभी नहरों और माइनरों पर लगे चौकीदारों को भी सूचना दी गई। सुमेरपुर, सांडेराव, तखतगढ़, आहोर व जालोर पुलिस को भी सूचना दी गई। इस बीच चांदराई चौकी से मुख्य आरक्षी दिनेशकुमार मौके पर पहुंचे।
गुरुवार दोपहर तखतगढ माइनर के जोडा सरहद आरडी 32000 के पास नहर में शव तैरता नजर आया। चांदराई पुलिस की सूचना पर सुमेरपुर तहसीलदार दिनेश आचार्य, नायब तहसीलदार दशरथ सिंह, तखतगढ़ भाजपा नगर महामंत्री दिनेश कुमावत, पटवारी युद्धवीरसिंह मौके पर पहुंचे। सुमेरपुर थाना क्षेत्र का मामला होने के कारण सुमेरपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। मृतक परिजनों को भी मौके पर बुलाकर शव की शिनाख्त करवाई गई।
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुमेरपुर पहुंचाया गया। चिकित्सकों द्वारा जांच के बाद मृत घोषित करने पर शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई राजाराम ने पुलिस को बताया कि उसका भाई बारदान का काम करता था और मंगलवार शाम से गायब था।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें