धार्मिक पाठशाला एवं पुस्तकालय का वार्षिक समारोह आयोजित - BHINMAL NEWS
Annual-function-of-religious-school-and-library-organized |
धार्मिक पाठशाला एवं पुस्तकालय का वार्षिक समारोह आयोजित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS श्री आदिनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक संघ बैंगलोर के तत्वाधान में विजय लब्धी सूरी जैन धार्मिक पाठशाला एवं पुस्तकालय का वार्षिक महोत्सव का सोहन हाल में आयोजित किया गया ।
आचार्य हीरचंद्र सूरी के शिष्य मेघरत्न विजय म सा ने मांगलिक के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया । संगीत विभाग ने शारदे मां की प्रार्थनाा की । मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गौतमकुमार सोलंकी ने सबका भाव भीना स्वागत किया ।
पिंकी बेन ने संगीत के माध्यम से स्वागत गीत गाया । पाठशाला समिति के चेयरमैन वसंत वैदमुथा ने वर्ष भर की पाठशाला में अभ्यास का पूरा विवरण दिया । पाठशाला में प्रति माह होने वाले स्नात्र महोत्सव, प्रभु का अष्ट प्रकारी पूजा महोत्सव, पार्श्व पद्मावती पाठ, नव स्मरण पाठ आदि का विवरण बताया गया ।
पाठशाला द्वारा दीपावली क्रिया, ज्ञान पंचमी, पर्यूषण, मोन एकादशी, चौमासी चतुर्दशी आदि अनेक कार्य कर्मों एवं इनसे होने वाली आत्म कल्याण की क्रियाओं की जानकारी दी । पाठशाला में जीव विचार, नव तत्व, जैनोलॉजी ऑफ लाइन, ऑनलाइन शुरू करने की जानकारी दी । प्रवीण गुरुजी ने वीडियो क्लिप द्वारा पाठशाला कार्यक्रम की प्रस्तुति की ।
पाठशाला के सभी लाभार्थियों का बहुमान संघ के ट्रस्टी गणों ने किया गया । नटवर गुरुजी, विक्रम गुरुजी, प्रवीण गुरुजी का भी बहुमान किया गया । ट्रस्टी कांतिलाल, हेमराज जीयाणी, मनोहरमल आदि ने पाठशाला के कार्यों की सराहना करते हुए अपने विचार व्यक्त किये । उन्होंने कमेटी के कार्यों की अनुमोदना की । पुस्तकालय चेयरमैन खीमराज ने वर्ष के कार्यों का ब्यौरा प्रस्तुत किया ।
कमेटी कार्यकर्ता जयंतीलाल पोरवाल ने सभी ट्रस्टी, लाभार्थी, अभ्यासकऔ, महिला मंडल, बालिका मंडल, अर्हम मैया, धर्म प्रेमी आदि सबका धन्यवाद दिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें