राष्ट्र अध्यक्ष बनते ही सासंद ने दी बधाई तो समाज़ में बधाइयों का लगा ताता - SIROHI NEWS
As-soon-as-the-MP-congratulated-him-after-becoming-the-national-president-there-was-a-flood-of-congratulations-in-the-society |
राष्ट्र अध्यक्ष बनते ही सासंद ने दी बधाई तो समाज़ में बधाइयों का लगा ताता - SIROHI NEWS
सिरोही ( 24 नवंबर 2024 ) अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा, दिल्ली के नवनियुक्त राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष संजय पढियार ने जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी से मुलाकात की सासंद से समाज़ में राजनीतिक हिस्सेदारी ओर सामाजिक चर्चा की गई।
सिरोही दौरे पर रहे राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसमें राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष पद पर महेंद्र धवल वाडेली, सिरोही जिला संरक्षक पद पर लक्ष्मण चौहान, सिरोही, गोमाराम परिहार सिरोही को नियुक्त किया।
इसी क्रम में राष्ट्र युवा अध्य्क्ष महेंद्र धवल को नियुक्ति होने पर समाज़ के युवा ने बधाई देते हुए हर्ष का माहौल बना है। धवल ने बताया की पूर्व युवा जिला अध्य्क्ष होते हुए अनेक सामाजिक कार्य किये युवा ही समाज़ के साथ देश की कायापलट सकते है।
वडिलो के मार्गदर्शन में उनके अनुभवः को उपयोग करके जिमेदारी पर खरे उतरेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें