जिला स्तरीय जनसुनवाई व जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को - JALORE NEWS
![]() |
Applications-invited-for-Udyog-Ratna-Award-till-20-December |
जिला स्तरीय जनसुनवाई व जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक गुरूवार को - JALORE NEWS
जालौर ( 19 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं समस्याओं के त्वरित, गुणात्मक एवं सकारात्मक निराकरण के लिए व्यापक कार्यक्रम एकीकृत परिवाद निवारण प्रणाली ‘‘संपर्क समाधान’’ के तहत 21 नवम्बर, गुरूवार को प्रातः 11 बजे जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के भारत निर्माण सेवा केन्द्र पर वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से जिला स्तरीय जनसुनवाई एवं राजस्थान संपर्क पोर्टल पर दर्ज परिवेदनाओं की समीक्षा बैठक तथा जिला स्तरीय जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित कर आमजन की समस्याओं का समाधान कर उन्हें राहत प्रदान की जायेगी। यह जानकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा ने दी।
‘‘हमारा शौचालय : हमारा सम्मान’’ अभियान के लिए बैठक 22 नवम्बर को - Meeting for "Our Toilet: Our Honor" campaign on November 22
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत ‘‘विश्व शौचालय दिवस’’ पर ‘‘हमारा शौचालय : हमारा सम्मान’’ अभियान आयोजित किये जाने के संबंध में 22 नवम्बर को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में जिला स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की कार्यकारी परिषद के अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), जिला परिषद एवं जल जीवन मिशन, जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला स्तरीय समिति की संयुक्त बैठक आयोजित की जायेगी। यह जानकारी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नन्दकिशोर राजोरा ने दी।
उद्योग रत्न पुरस्कार के लिए 20 दिसम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित - Applications invited for Udyog Ratna Award till 20 December
राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के तहत वर्ष 2024-25 के लिए उद्योग रत्न पुरस्कार के लिए जिले के सभी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों के साथ हस्तशिल्पी एवं बुनकर से 20 दिसम्बर, 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्राम राम देवासी ने बताया कि उद्योग रत्न पुरूस्कार के लिए आवेदन पत्र जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र एवं विभागीय वेबसाइट industries.rajasthan.gov.in से प्राप्त कर सकते है। निर्धारित आवेदन पत्र की प्रविष्टियां पूर्ण कर उद्यमी 20 दिसम्बर, 2024 तक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में अपना आवेदन पत्र जमा करवा सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें