राज्य स्तरीय कला उत्सव में नृत्य प्रतियोगिता में जालोर जिले की बालिकाएं रही प्रथम - JALORE NEWS
![]() |
Will-represent-the-state-in-national-level-competition |
राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में राज्य का करेंगी प्रतिनिधित्व - Will represent the state in national level competition
जालौर ( 19 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के तत्वावधान में अलवर में आयोजित राज्य स्तरीय कला उत्सव-2024 में जालोर जिले की महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवाजी नगर जालोर की बालिकाओं ने नृत्य प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है जिसके फलस्वरूप वे अब दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगी।
गौरतलब है कि जालोर जिले की बालिकाएँ पांचवी बार नृत्य कला में राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेगी।
कला उत्सव कार्यक्रम की प्रभारी शैलजा माथुर के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय शिवाजी नगर की छात्रा आस्था तिवारी, ऐश्वर्या भटनागर, पिया, भाग्यश्री व कीर्ति सुथार ने राजस्थानी लोक गीत म्हारे हीवरे में जोगी डोगरी..... व रूण झुण बाजै घुंघरा...... पर पैरोडी नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी।
इसी प्रकार राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जालोर जिले के माण्डोली के छात्र इन्द्र कुमार ने दृश्य कला में द्वितीय तथा मोदरान की बालिका निकुंज व किंजल ने कहानी वाचन में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
राज्य स्तरीय समारोह में जालोर जिले के प्रतिभागियों के साथ समसा के कार्यक्रम अधिकारी देवेश सिंह दुआ, प्रधानाचार्य जितेन्द्र सिंह, शान्तिलाल जीनगर, नारायणलाल व डॉ. अशोक कुमार उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें