जिला कलक्टर ने जिला कारागृह का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का किया अवलोकन - JALORE NEWS
![]() |
District-Water-and-Sanitation-Mission-meeting-now-on-Wednesday |
जिला कलक्टर ने जिला कारागृह का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का किया अवलोकन - JALORE NEWS
जालौर ( 19 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने मंगलवार को जिला कारागृह का औचक निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया जिसमें व्यवस्थाएँ संतोषजनक पाई गई।
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे के जिला कारागृह पहुँचने पर पुलिस के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गय। जिला कलक्टर ने जिला कारागृह में बंदियों से कारागृह की व्यवस्थाओं, उनकी दिनचर्या व उन्हें मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए व्यवस्थाओं को लेकर कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बीमार बंदियों के उपचार के लिए कारागृह में चिकित्सा व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली।
जिला कलक्टर ने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जिला कारागृह में सुरक्षा व्यवस्था व साफ-सफाई पर कार्मिकों को निर्देशित किया।
इस अवसर पर कारागृह की पुलिस उप अधीक्षक सम्पति बामणिया सहित कारागृह के कार्मिक एवं पुलिस जवान उपस्थित रहे।
जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक अब बुधवार को - District Water and Sanitation Mission meeting now on Wednesday
जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्चच्छता मिशन की 29वीं बैठक 19 नवम्बर, मंगलवार के स्थान पर अब 20 नवम्बर, बुधवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।
जन स्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि बैठक के दौरान गत बैठक में लिए गए निर्णयों एवं दिशा-निर्देशों, जल जीवन मिशन की वस्तुस्थिति, नर्मदा परियोजना के तहत स्वीकृति योजनाओं, ओटीएमपी योजना में चल रहे कार्यों, जेजेएम में पूर्ण योजनाओं को वीडब्ल्यूएससी को हस्तांतरण सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की जायेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें