जिला चिकित्सालय में होगा मेगा मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन - JALORE NEWS
Cataract-operation-will-be-done-free-of-cost-after-checking-the-eyes |
नेत्रों की जांच कर निःशुल्क किया जाएगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन - Cataract operation will be done free of cost after checking the eyes
जालोर ( 20 नवम्बर 2024 ) JALORE NEWS राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य को मोतियाबिंद मुक्त करने के उद्वेश्य से आज गुरूवार को जिला चिकित्सालय में मेगा मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. भजनाराम विश्नोई ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार जिले को मोतियाबिंद मुक्त करने के उद्वेश्य से प्रत्येक माह के तीसरे गुरूवार को मेगा मोतियाबिंद ऑपरेशन केम्प का आयोजन किया जाना है। इसी संदर्भ में आज गुरूवार को जिला चिकित्सालय में मेगा केम्प का आयोजन कर नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाएंगे।
उन्होने बताया कि जिला चिकित्सालय में प्रत्येक माह के तीसरे गुरूवार को मेगा मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में ओपीडी के दौरान नेत्रों की जांच कर मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए व्यक्तियों को चिन्हित किया जाएगा एवं जिला चिकित्सालय में ही इन चिन्हित व्यक्तियों को निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन कर लाभांवित किया जाएगा।
शिविर में नेत्र विशेषज्ञ देंगे सेवाएं
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. विश्नोई ने बताया कि आयोजित होने वाले मेगा मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉ. रामेश्वरलाल सुथार, डॉ. महेन्द्र चौधरी, डॉ. रेखा, डॉ. सुनिता मीणा, नेत्र सहायक गौरीशंकर कुश्वाह, हेमीबाई, रिधीक्षा अपनी सेवाएं देंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें