श्रेष्ठ शिक्षक ललित ठाकुर को राज्य सम्मान - JALORE NEWS
State-honor-for-best-teacher-Lalit-Thakur |
श्रेष्ठ शिक्षक ललित ठाकुर को राज्य सम्मान - JALORE NEWS
जालोर ( 20 नवंबर 2024 ) केशवना रा उ मा वि के शिक्षक ललित ठाकुर को शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठ कार्य करने के फलस्वरूप राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा सायला खंड के श्रेष्ठ शिक्षक के रूप में सम्मानित किया गया।
सायला के पंचायत समिति के सभागार में आयोजित समारोह में खंड के समस्त पीईईओ - प्रधानाचार्यो के सम्मुख जालोर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गंगा कलावंत, सायला उपखंड अधिकारी सुरजभान विश्नोई, सीबीईओ भंवरलाल परमार, आरपी सुरेश बेनिवाल, लुम्बाराम चौधरी, साक्षरता अधिकारी अशोक गर्ग, नोडल प्रधानाचार्य लेहरीराम माली, ब्लॉक निष्पादन समिति विधायक प्रतिनिधि सुरेश शर्मा,समसा पीओ हिंगलाजदान चारण, केशवना पीईईओ बाबूलाल गर्ग द्वारा श्रीफल, माल्यार्पण, साफा, शाॅल, प्रमाण पत्र, स्मृति चिह्न और इक्यावन सौ रूपये की पुरस्कार राशी प्रदान कर सम्मानित किया। सीबीईओ परमार ने बताया कि अध्यापक ललित ठाकुर को यह सम्मान इनके श्रेष्ठ शैक्षणिक कार्यों जैसे नामांकन, ठहराव, शोध कार्य, भामाशाह प्रेरक, वृक्षारोपण, नवाचार परख कार्य, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन, कोरोना महामारी के दौरान श्रेष्ठ कार्यों, बीएलओ और टीकाकरण आदि के लिए दिया गया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें