राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता: आर्य वीर दल जालौर के खिलाड़ियों ने जीते 3 स्वर्ण सहित 7 पदक - JALORE NEWS
![]() |
State-level-Wushu-competition-Players-of-Arya-Veer-Dal-Jalore-won-7-medals-including-3-gold |
राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता: आर्य वीर दल जालौर के खिलाड़ियों ने जीते 3 स्वर्ण सहित 7 पदक - JALORE NEWS
जालोर ( 20 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS श्रीगंगानगर में आयोजित राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में आर्य वीर दल के वुशू फाइटर्स ने शानदार प्रदर्शन ले 3 स्वर्ण पदक 7 पदक जीते।
आर्य वीर दल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि श्रीगंगानगर में आयोजित राज्य स्तरीय वुशू प्रतियोगिता में ज आर्यवीर दल जालौर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर तीन स्वर्ण पदक , तीन रजत पदक तथा एक कांस्य पदक प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता में आर्यवीर दल के 7
खिलाड़ियों ने भाग लिया और सभी ने पदक प्राप्त किया । पदक जीतकर जालौर लौटने पर आर्य वीर दल मुख्यालय सभागार में संगठन द्वारा स्वर्ण पदक विजेता रुद्राक्ष , मयंक भादरू, निखिल गोदारा, रजत पदक विजेता वैशाली, योगेंद्र चौहान , कर्तव्य गुप्ता तथा कांस्य पदक विजेता काव्या गुप्ता तथा वुशू कोच देवेश आर्य , टीम के सहयोगी भरत मेघवाल, दिव्या सोनी का शानदार स्वागत किया गया।
इस अवसर पर स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए आर्य वीर दल के अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर संगठन और जिले के सभी खेल प्रेमियों को गर्व है। उन्होंने कहा कि आर्य वीर दल ने पिछले 40 वर्षों से खेल के क्षेत्र में निशुल्क प्रशिक्षण देकर सैकड़ो खिलाड़ियों को तैयार किया है। उन्होंने जालौर के सभी अभिभावकों से आह्वान किया कि आप अपने बच्चों को शारीरिक मानसिक एवं आध्यात्मिक उन्नति के लिए आर्यवीरदल की व्यायाम शाला में भेजें, जिससे उनका समुचित विकास हो सके और खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ सकें ।
समारोह को समृद्ध करते हुए आर्य वीर दल के संरक्षक दलपत सिंह आर्य ने कहा कि राज्य स्तर पर आर्य वीर दल के वुशू कोच देवेश आर्य के सानिध्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर संगठन के खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर शानदार प्रदर्शन किया है जो हम सभी को गौरवान्वित करने वाला है।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ी बात है कि इतना शानदार प्रशिक्षण जालौर में पूर्ण रूप से निशुल्क दिया जा रहा है जिसका सभी खिलाड़ी लाभ उठाएं और अपने खेल करियर को आगे बढ़ाएं।
इस अवसर पर आर्य वीर दल राजस्थान के अधिष्ठाता विनोद आर्य एवं एवं राष्ट्रीय मुक्केबाज तीरंदाजी संघ के सचिव वरुण शर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को जीत की बधाई, शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
वुशू संघ के सचिव कन्हैयालाल मिश्रा ने कहा कि स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी 1 से 6 दिसंबर तक अमृतसर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम का संचालन शिवदत्त आर्य ने किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें