जालोर: स्काउट-गाइड जिला रैली का भव्य शुभारंभ, सेवा और समर्पण का संदेश - JALORE NEWS
![]() |
Jalore-Grand-inauguration-of-Scout-Guide-District-Rally-message-of-service-and-dedication |
जालोर: स्काउट-गाइड जिला रैली का भव्य शुभारंभ, सेवा और समर्पण का संदेश - JALORE NEWS
जालौर ( 27 नवंबर 2024) JALORE NEWS राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर एवं सांचौर के तत्वाधान में पांच दिवसीय आवासीय स्काउट गाइड जिला प्रतियोगिता रैली का ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ ।
मुख्य अतिथि के रूप में कलावत ने बोलते हुए बताया कि भारत स्काउट गाइड सेवा एवं समर्पण का दूसरा नाम है। साथ ही स्काउटिंग पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, स्वावलंबन, सेवा, नशामुक्ति, सामाजिक कुरीतियां उन्मूलन और साहसिक गतिविधियों की पाठशाला है। लिहाजा जालोर और सांचौर के प्रत्येक विद्यालय में स्काउट-गाइड गतिविधि का सुचारू रूप से संचालित करने का संदेश दिया।
उन्होंने शिक्षा के साथ-साथ स्काउट, एनसीसी, एनएसएस, खेल आदि सहशैक्षणिक गतिविधियों को अनिवार्य रूप से करने का संदेश भी दिया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गंगा कलावत ने पूरे जिले में स्काउट गाइड गतिविधि में यथासंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया। जीवन एक संघर्ष है जो संघर्ष करेगा उसके जीवन में और अधिक निखार आयेगा, कुछ ऐसा ही संदेश अपने जीवन से जोड़ते हुए उपस्थित बालक बालिकाओं को प्रेरित किया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गंगा कलावत ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित स्काउट्स , गाइड्स ,स्काउटर,गाइडर और ट्रेनर आदि को बाल विवाह नहीं करने ,नहीं करने देने एवं तत संबंधी सूचना प्रशासन को देने आदि की शपथ भी दिलवाई।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय जालौर /सांचौर के तत्वाधान में पांच दिवसीय आवासीय स्काउट गाइड जिला प्रतियोगिता रैली का ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ हुआ।
अध्यक्षता के रूप में चामुंडा माता ट्रस्ट सुंधा माता के व्यवस्थापक जितेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि विद्यार्थी जीवन में गुणात्मक शिक्षा के साथ-साथ सहायक गतिविधियों में मुख्य रूप से स्काउट गाइड गतिविधि में भाग लेकर स्वच्छता और राष्ट्र प्रेम आदि में अपना योगदान दे सकते हैं
रेली संचालक एवं सी ओ स्काउट सवाई सिंह राठौड़ ने बताया कि भारत स्काउट गाइड प्रतियोगिता रेली (मिनी जंबूरी) के प्रत्यक्ष परोक्ष रूप से चामुंडा माता ट्रस्ट के अध्यक्ष ईश्वर सिंह देवल , गजापुरा ठाकुर, माली समाज धर्मशाला, पीपा क्षत्रिय धर्मशाला ,ठाकोर गुजराती धर्मशाला सहित विभिन्न धर्मशालाओं के ट्रस्टी व्यवस्थापक का सहयोग मिल रहा है।
जिला रैली सचिव लादूराम भादू ने बताया कि जालौर जिले के आहोर,जालौर, बागरा, सायला ,भीनमाल ,जसवंतपुरा स्थानीय संघ से एवं सांचौर जिले से सांचौर, चितलवाना, मालवाड़ा आर स्थानीय संघ से विभिन्न विद्यालय ट्रुप /कंपनी से बड़ी संख्या में स्काउट ,स्काउट मास्टर ,गाइड एवं गाइडर भाग ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में स्थानीय संघ स्तरीय एल ए गेट, बैंड, मार्च पास्ट, कलर पार्टी, मार्च पास्ट , व्यायाम प्रदर्शन, पायनरिंग प्रोजेक्ट, सामूहिक नृत्य, प्रदर्शनी, शिविर ज्वाल, फूड प्लाजा आदि प्रतियोगिता हो रही है ।इसी प्रकार व्यक्तिगत एवं ग्रुप स्तरीय प्रतियोगिता में यूथ फोरर्म ,ग्रुप गेट ,पेट्रोल लीडर सभा, लोक नृत्य , सामूहिक नृत्य ,स्किल ओ रामा, स्वच्छता एवं अनुशासन शिविर कला, बीपी सिक्स, आग जलाना व बुझाना, दिशा ज्ञान ,प्राथमिक सहायता, कैंप फायर ,ग्रुप अभिलेख, साहसिक गतिविधि ,अतिथि सत्कार ,भोजन बनाना, निबंध, पोस्टर प्रतियोगिता,अतिथि आमंत्रण एवं विचित्र वेशभूषा जैसी रचनात्मक प्रतियोगितायें होगी।
प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों स्थानीय संघ को पारितोषिक प्रदान किया जाएगा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले तमाम स्काउट व गाइड्स को प्रमाण पत्र वितरित किये जाएंगे।
सीओ स्काउट राठौड़ ने बताया कि प्रतियोगिता में पिट्ठू बेग, स्कार्फ,वोगल के भामाशाह भेराराम हीराराम जी गोदारा अध्यक्ष श्री बिश्नोई समाज अहमदाबाद निवासी करावड़ी सांचौर ,भाग्यलक्ष्मी प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद द्वारा , मोमेंटो टॉपर्स एकेडमी सांचौर व राजश्री महाविद्यालय सांचोर द्वारा, डायरी व पेन महादेव पुस्तक भंडार सांचौर व मंडार द्वारा , बसों द्वारा नगर भ्रमण करवाने व प्रमाण पत्र के भामाशाह चाणक्य विद्यापीठ पावली हरीश पटेल ,माइक सेट की व्यवस्था स्थानीय संघ चितलवाना द्वारा, भोजन व नाश्ता के भामाशाह ओम प्रकाश बिश्नोई सचिव बागरा, पातालेश्वर पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटडा श्री हरी कॉलेज कोटडा, ग्रीन मॉडल पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल एवं अन्य भामाशाहों द्वारा किया जा रहा है।
रेली सचिव द्वारा सभी भामाशाहों का रैली में तन मन और धन से सहयोग करने पर आभार जताया।
इस अवसर पर लीडर ट्रेनर स्काउट अनिल कुमार शर्मा , हंजारीमल माली ने संबोधन के माध्यम से स्वागत अभिनंदन किया एवं सभी का आभार जताया।
इससे पूर्व गाइड्स द्वारा स्वागत गीत, जंबूरी गीत द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी। अतिथियों का सी ओ स्काउट द्वारा स्काउट स्कार्फ, मोमेंटो प्रदान कर अभिनंदन किया।
दलपत सिंह जोधा, सचिव स्थानीय संघ मालवाड़ा आर, देराम राम सचिव स्थानीय संघ चितलवाना, डॉ घनश्याम शर्मा सचिव स्थानीय संघ भीनमाल, मनजी राम राणा,मदन सिंह, छोटूसिंह, मुकेश कुमार, रूगनाथा राम, छोटूसिंह, हरिराम डारा,सुरजन राम, देवासी शांता स्काउटर ,गाइडर्स तथा रैली व्यवस्था में किशोर कुमार शर्मा, किशनलाल ढाका, श्याम सुंदर ढाका, मनोहर लाल, सहित उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें